चंडीगढ़ पुलिस विभाग ने आईपीएस मंजीत श्योराण को एसपी हेडक्वार्टर और उनकी पत्नी गीतांजलि खंडेलवाल को एसपी सिटी का चार्ज सौंपा है। गीतांजलि ने अभी चंडीगढ़ में जॉइन नहीं किया है। हालांकि अण्डमान और निकोबार से उन्हें रिलीव कर दिया गया है। गीतांजलि को चंडी
.
वहीं मंजीत श्योराण को हेडक्वार्टर, इंटेलिजेंस, ईओडब्ल्यू और कम्युनिकेशन असिस्टेंट कमांडेंट जनरल/होम गार्ड का चार्ज दिया गया है। डीएसपी क्राइम जसबीर सिंह को एसपी कमांडेंट का चार्ज सौंपा गया है, साथ ही उन्हें एसपी क्राइम का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। आईआरबी कमांडेंट का चार्ज एसएसपी कंवरदीप कौर के पास था, उन्हें इस चार्ज से रिलीव कर दिया गया है।
आईपीएस मंजीत श्योराण और उनकी पत्नी गीतांजलि खंडेलवाल एजीएमयूटी कैडर 2015 बैच के आईपीएस हैं। डीएसपी जसबीर सिंह पिछले महीने एसपी रैंक पर प्रमोट हो गए थे। जिन्हें एसपी आईआरबी कमांडेंट और एसपी क्राइम का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।