चंडीगढ़ में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी और जालसाजी में लिप्त आरोपी अनुज डांग को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अनुज डांग फरीदाबाद के सेक्टर-15 का निवासी और मेसर्स मध्यम लैंड ट्रेड इंडिया एलएलपी का निदेशक है। उस पर आरोप है कि उसने
.
आर्थिक अपराध शाखा, सेक्टर-17, चंडीगढ़ में दर्ज एफआईआर के अनुसार, अनुज डांग समेत अन्य आरोपियों ने प्रोजेक्ट में निवेश के नाम पर शिकायतकर्ता से बड़ी रकम ली। जिसमें फ्लैट और भूखंड खरीदने का लालच दिया गया। लेकिन, बाद में इन आरोपियों ने इस भूमि को तीसरे पक्ष को बेच दिया, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान हुआ।
जांच में सामने आया कि अनुज डांग और उसके साथियों ने बड़ी साजिश रचते हुए निवेशकों को धोखा दिया। पुलिस ने अनुज डांग को फरीदाबाद, हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की जांच जारी है।