Chandigarh immigration company duped 25 lakh rupees | चंडीगढ़ की इमिग्रेशन कंपनी ने ठगे 25 लाख: फाजिल्का के युवक को दिया इंग्लैंड भेजने का झांसा, वीजा के नाम पर लिए पैसे – Chandigarh News


चंडीगढ़ सेक्टर 22 स्थित इमिग्रेशन कंपनी के खिलाफ पंजाब के जिला फाजिल्का निवासी असीम जयिया ने 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इंग्लैंड का वीजा दिलाने के नाम पर कंपनी के मालिक नीरज भल्ला और अन्य ने उनसे पैस

.

असीम जयिया ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह इंग्लैंड जाने की योजना बना रहे थे। इसी दौरान उन्हें सेक्टर 22, एससीओ नंबर 2433/34, दूसरी मंजिल पर स्थित एक इमिग्रेशन कंपनी के बारे में पता चला। कंपनी के नीरज भल्ला और अन्य कर्मचारियों ने उन्हें वीजा प्रोसेस के बारे में समझाया और प्रोसेसिंग के नाम पर एडवांस में पैसे ले लिए।

कंपनी ने उनसे वीजा के नाम पर कुल 25 लाख रुपए और जरूरी दस्तावेज लिए, लेकिन वीजा समय पर जारी नहीं हुआ। शिकायतकर्ता ने कई बार ऑफिस जाकर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कंपनी के लोगों ने उन्हें टालमटोल कर गुमराह किया। इसके बाद उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया।

इस मामले में असीम जयिया की शिकायत पर पुलिस स्टेशन सेक्टर 17 में एफआईआर दर्ज की गई है। नीरज भल्ला और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 409, 420 और इमिग्रेशन एक्ट की धारा 24 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *