Chandigarh house Fire broke  | चंडीगढ़ में घर में लगी, बेसुध पड़े थे दोनों भाई: दमकल कर्मी बोले- खींचकर निकाला बाहर, शराब की बोतलें मिली; सामान जलकर राख – Chandigarh News

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित।

चंडीगढ़ में एक घर में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते की दमकल विभाग के कर्मचारियों मौके पर पहुंचे। उन्होंने घर में शराब ने नशे में बेसुध पड़े दो भाइयों को खींचकर बाहर निकाला। वहीं घर में रखा सामान जलकर राख हो गया है।

.

घटना डड्डुमाजरा कॉलोनी में बुधवार देर रात हुई है। दमकल विभाग की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, नहीं आग आसपास के मकानों में फैल सकती थी। जानकारी अनुसार नवीन और उनकी मां ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे थे। जबकि ऊपर के फ्लोर में उनके ताऊ के बेटे परिवार के साथ रहते हैं। आग लगने के बाद नवीन की मां ने दोनों बच्चों को उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठे। जिसके बाद वह बाहर भागी और शोर मचाया।

आग लगने से घर के अंदर रखा सामान जलकर राख।

आग लगने से घर के अंदर रखा सामान जलकर राख।

घर के अंदर मिली शराब की बोतलें मिली

दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि आग लगने से पूरे घर में धुआं फैल गया था। दोनों युवक नशे में बेड पर बेसुध पड़े रहे। पास में शराब की बोतलें पड़ी थी। हनी और नवीन को बेड उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठे। जिसके बाद दोनों को खींचकर बाहर निकाला गया।

इसी मकान के अंदर लगी थी आग।

इसी मकान के अंदर लगी थी आग।

रात 3 बजे 112 पर दी सूचना

उन्होंने बताया कि विक्रम ने रात करीब 3 बजे 112 नंबर पर कॉल कर मकान नंबर 998 में आग लगने की सूचना दी।। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने देखा घर अंदर से लॉक है। फिर दूसरी तरफ से घर में घुसी, जो खुला हुआ था। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *