Chandigarh Excise department conducted raids illegal liquor trade update | चंडीगढ़ में अवैध शराब कारोबार पर सख्ती: आबकारी विभाग ने की छापेमारी, बार और बॉटलिंग प्लांटों के लाइसेंस का की गई जांच – Chandigarh News


चंडीगढ़ प्रशासन के आबकारी एवं कराधान विभाग ने अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसते हुए कई बॉटलिंग प्लांट और रेस्तरां/बार की मंगलवार को गहन जांच की है। आबकारी एवं कराधान आयुक्त हरि कल्लिक्कट के मार्गदर्शन में विभाग ने चंडीगढ़ में शराब वितरण और बिक्री को व

.

हाल ही में विभाग ने 6 बॉटलिंग प्लांट और 5 रेस्तरां/बार का निरीक्षण किया। इन निरीक्षणों का उद्देश्य लाइसेंसिंग नियमों और अन्य कानूनी प्रावधानों के पालन की जांच करना था। विभाग ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित कानूनों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा, आबकारी विभाग ट्रैक-एंड-ट्रेस सिस्टम के कड़े पालन पर जोर दे रहा है। इस प्रणाली से शराब उत्पादन और वितरण की रियल-टाइम निगरानी संभव होती है, जिससे अवैध गतिविधियों का पता लगाया जा सकता है।

आबकारी विभाग ने कहा कि शराब व्यापार में पारदर्शिता और वैधानिकता बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। विभाग ने चेतावनी दी है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *