Chandigarh Elante Mall Update| Chandigarh mall toy train incidence Update| Mohali bestech Mall Update | चंडीगढ़ सहित ट्राईसिटी में टॉय ट्रेनों की जांच शुरू: मोहाली के बेस्टेक मॉल में डीएसपी ने की जांच, सुखना लेक पर भी जांच शुरू – Chandigarh News


चंडीगढ़ के एलांते मॉल में हुए हादसे के बाद पूरे ट्राई सिटी में जांच शुरू।

चंडीगढ़ के एलांते मॉल में रविवार को हुए हादसे के बाद पूरे ट्राईसिटी में अब प्रशासन सतर्क हो गया है। प्रशासन की तरफ से जगह-जगह पर लगे टॉय ट्रेन की जांच शुरू कर दी गई है। इसमें शहर में लगी सभी टॉय ट्रेन की जांच की जा रही है। जिसमें भी खामियां पाई जा रह

.

सुखना लेक पर की गई जांच

चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से सूचना लेख पर लगी हुई टॉय ट्रेन की भी जांच की गई है। प्रशासन की तरफ से यहां पर जो निजी कंपनी यहां टॉय ट्रेन चला रही है, उसे नोटिस दिया गया है। प्रशासन की तरफ से चंडीगढ़ के सेक्टर 34 सहित कई और जगह पर यह जांच की जा रही है। खामियां पाए जाने पर प्रशासन उन्हें बंद करने की योजना बना रहा है। प्रशासन के एक अधिकारी ने दावा किया है कि अगले दो से तीन दिनों के अंदर इस प्रकार की सभी टॉय ट्रेन को बंद करवा दिया जाएगा।

मोहाली में भी जांच शुरू

मोहाली प्रशासन ने भी एलांते मॉल में हुए हादसे के बाद जांच शुरू कर दी है। मोहाली के डीएसपी सिटी-2 एचएस बल की तरफ से मोहाली के बेस्टेक मॉल में जांच की गई है। जांच के बाद जो कमियां पाई गई, उन्हें कंप्लायंस करने के आदेश दिए गए हैं। शहर के अंदर दूसरी जगह पर भी इस तरह की जांच लगातार चल रही है। मोहाली प्रशासन ने भी सभी मॉल में लगे टॉय ट्रेन के लिए सेफ्टी सर्टिफिकेट लेने के आदेश जारी किए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *