चंडीगढ़ में जिला स्तरीय सलाहकार एवं मॉनिटरिंग समिति का गठन करते हुए शहर के प्रमुख नेताओं और विशेषज्ञों को इसमें शामिल किया है। इसको लेकर सांसद मनीष तिवारी ने डीसी से बात की थी। अब इस समिति में सांसद की सिफारिश पर चंडीगढ़ की पूर्व मेयर कमलेश बनारसीदास
.
समिति की विकास में रहेगी भूमिका
चंडीगढ़ डीसी द्वारा बनाई गई इस समिति का मुख्य उद्देश्य चंडीगढ़ में विकास कार्यों और नीतियों के क्रियान्वयन की नियमित निगरानी करना, पारदर्शिता बनाए रखना और प्रशासन को मार्गदर्शन देना है। जिला स्तरीय सलाहकार एवं मॉनिटरिंग समिति विशेष रूप से विकास परियोजनाओं की प्रगति, योजनाओं के क्रियान्वयन और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर नजर रखेगी।
इस समिति का गठन यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि नीतियां जनता के हित में प्रभावी ढंग से लागू हों और किसी भी प्रकार की रुकावटें दूर की जा सकें। समिति प्रशासन के साथ मिलकर योजनाओं में आने वाली समस्याओं का समाधान भी करेगी।
डीसी की ओर से जारी किए गए आदेश।
पहली बैठक 8 नवंबर को होगी
इस समिति की पहली बैठक 8 नवंबर को बुलाई गई है। इस बैठक में शहर के विकास कार्यों, नीतिगत योजनाओं की समीक्षा और आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में चंडीगढ़ के सभी प्रमुख अधिकारी भी शामिल होंगे ताकि विकास योजनाओं की गति को तेज किया जा सके और योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली बाधाओं का समाधान किया जा सके।
सदस्यों का अनुभव समिति के लिए लाभकारी
समिति के सदस्य बने कमलेश बनारसीदास, बीएम खन्ना और डीपीएस रंधावा का प्रशासनिक और कानूनी क्षेत्र में लंबा अनुभव है, जो इस समिति के कार्यों में सहायक साबित होगा। कमलेश बनारसीदास पूर्व मेयर रह चुकी हैं और शहर के विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा चुकी हैं। वहीं बीएम खन्ना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और उनकी विशेषज्ञता सामाजिक विकास और राजनीतिक अनुभवों में है।
डीपीएस रंधावा, जोकि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं, का कानूनी क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इनकी विशेषज्ञता समिति को प्रभावी ढंग से काम करने में मददगार साबित होगी।
चंडीगढ़ प्रशासन ने इस समिति का गठन शहर की समस्याओं के शीघ्र निवारण और विकास कार्यों की निगरानी के लिए किया है। इस समिति के गठन से उम्मीद की जा रही है कि चंडीगढ़ में सभी विकास कार्य तेजी से पूरे होंगे और शहर के विकास में आ रही रुकावटों को समय रहते दूर किया जा सकेगा।