Chandigarh Diljit’s show Fireworks bouncer arrested | चंडीगढ़ में दिलजीत के शो में झलके जाम: जमकर हुई आतिशबाजी, बाउंसर को पुलिस ने हिरासत में लिया, समाजसेवी ने खड़े किए सवाल – Chandigarh News

चंडीगढ़ के सेक्टर 34 स्थित दिलजीत दोसांझ के लाइव शो में पहुंचे हजारों लोगों ने एंट्री लेकर कार्यक्रम देखा। जबकि सैकड़ों लोगों ने एंट्री गेटों के बाहर मार्केट में खड़े होकर लाइव शो को इंजॉय किया। दर्जनों लोगों ने मार्केट में स्थित ठेके से शराब खरीदकर

.

पुलिस कर्मियों का ध्यान केवल दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम पर था। कार्यक्रम के बाहर लोग नियमों को तोड़ते रहे। भारी संख्या में पुलिसकर्मी बाहर तैनात थे। लाइव शो के दौरान जमकर आतिशबाजी भी हुई, जबकि स्टेज के बिल्कुल पीछे पेट्रोल पंप था। ऐसे में कोई हादसा हो जाए तो कौन जिम्मेदार होता। यह तब हुआ जब खुद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ड्यूटी पर मौजूद थे।

कार्यक्रम खत्म होने के बाद लगा जाम

दिलजीत दोसांझ 10 बजे कार्यक्रम समाप्त कर चले गए। शो के बाद आसपास के एरिया में वाहनों से हल्का जाम लगा, हालांकि ट्रैफिक पुलिस जगह पर तैनात थी। जिस कारण से लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा। इस दौरान मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, क्योंकि सेक्टर 34 में अस्पताल हैं। अस्पताल से बाहर से आने वाले मरीजों को काफी घूमकर जाना पड़ा। किसी भी वाहन सेक्टर में आने जाने की अनुमति नहीं थी। सिर्फ पुलिस अधिकारियों और पुलिस की गाड़ियां ही आ जा रही थी।

पेड़ और खंभों पर चढ़कर देखा लाइव शो

सैकड़ों लोगों ने पेट्रोल पंप के सामने मार्केट और सड़क पर खड़े होकर लाइव शो इंजॉय किया। इस दौरान कुछ लोग पेड़ पर चढ़ गए। कुछ स्कूटी की सीट और कुछ खंभों पर चढ़ गए। ज्यादातर लोग मार्केट से ही शो देख रहे थे। क्योंकि मार्केट सड़क से काफी ऊंचाई पर है। जहां से दलजीत की झलक दिखाई दे रही थी। पुलिस की और मेन एंट्री से कुछ दूरी पर बैरिकेडिंग की हुई थी। जहां टिकट और पास देखकर ही एंट्री की गई , लेकिन लोग पीछे से लोहे की तारों के बीच में से निकलकर स्टेज के पास मार्केट तक पहुंच गए। जहां से लोगों ने खड़े होकर शो देखा। हालांकि बिना टिकट अंदर कोई नहीं जा सका। पुलिस प्रशासन के अलावा मैनेजमेंट के लोग काफी मुस्तैद थे।

खुले में शराब पीते हुए लोग।

खुले में शराब पीते हुए लोग।

एंट्री पर तैनात बाउंसर को पुलिस ने लिया हिरासत में

दिलजीत दोसांझ का लाइव शो देखने के लिए एंट्री पर मारा मारी हो रही थी। कई लोगों ने महंगी टिकट न खरीदकर सस्ते रेट में बाउंसर से सेटिंग कर एंट्री करने की कोशिश भी की। लेकिन पुलिस चप्पे चप्पे पर मौजूद थी। इस दौरान पुलिस को एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि एक बाउंसर लोगों से सेटिंग कर एंट्री कर रहा है। उसने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति बाउंसर से हाथ भी मिलाकर गया है।

पुलिस बाउंसर को हिरासत में लेकर सेक्टर 34 थाने ले गई। जहां देर रात डेढ़ बजे तक उससे पूछताछ की गई। जबकि उसके कई साथियों ने फोन बंद कर दिए। लेकिन बाद में पुलिस को शिकायत करने वाला व्यक्ति नहीं मिला। पुलिस ने बाउंसर से इस व्यक्ति के बारे में पूछा जिससे वह एंट्री पर खड़े होकर हाथ मिला था था। जिस पर बाउंसर ने कहा कि जानने वाला तो कोई भी मिल सकता है। पुलिस ने वेरिफाई करने के बाद बाउंसर को छोड़ दिया। वहीं जब इस बारे में पुलिस से बात की गई तो उन्होंने कहा शिकायतकर्ता को गलतफहमी हो गई थी कि बाउंसर पैसे लेकर एंट्री कर रहा है। प्रशासन का कितना खर्च आया और किस खाते से हुआ: राम कुमार गर्ग

चंडीगढ़ में एक सीनियर सिटीजन और समाजसेवी ने दिलजीत के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पर कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में शो पहले भी होते थे और अब भी हो रहे हैं । उन्होंने कहा दिलजीत के लाइव शो के चलते सेक्टर 28 तक शोर आ रहा था। ये 75 डीबी तो नहीं हो सकता। आखिर इसकी अनुमति कब दी गई। इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से क्या रेवेन्यू हुआ। क्योंकि टिकट बहुत महंगे थे और खुलेआम टिकट ब्लैक भी हुए ।

उन्होंने कहा इसे रोकने के लिए प्रशासन ने क्या किया। कितने लोगों को फ्री पास दिए गए। पुलिस क्रिकेट मैच और बैंक की सुरक्षा के लिए चार्जेस लेती है तो इन कंसर्ट का पुलिस ने कितना चार्ज लिया। अगर नहीं तो क्यों नहीं लिया गया। इन शो पर पुलिस प्रशासन का कितना खर्च हुआ और किस खाते से हुआ। नगर निगम जो हर तरह से घाटे में है उसे शो से क्या लाभ या हानि हुई। 75 डीबी परमिशन किस आधार पर दी गई। क्या साउंड की मॉनिटरिंग की गई । अगर मॉनिटरिंग की है तो किसने की।

खुले में शराब पीते हुए लोग।

खुले में शराब पीते हुए लोग।

आतिशबाजी पर रोक के लिए दी थी शिकायत

आपको बता दें कि, इससे पूर्व हुए करण औजला लाइव शो के बाद पंप मालिक ने आतिशबाजी पर रोक लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन को शिकायत दी थी। करण औजला के शो के दौरान भीड़ सेक्टर 34 के पेट्रोल पंप के अंदर घुस गई थी। शिकायत में कहा था आतिशबाजी पर रोक लगाई जाए । करण औजला के शो के दौरान भीड़ सेक्टर 34 के पेट्रोल पंप के अंदर घुस गई थी। हालांकि इस बार पुलिस कर्मी पेट्रोल पंप पर ड्यूटी पर मुस्तैद दिखे। पेट्रोल पंप मालिक रंजन सिंह ने आर्थिक नुकसान का हवाला देते हुए मुआवजे की मांग की थी।

सीनियर सिटीजन और समाजसेवी राम कुमार गर्ग।

सीनियर सिटीजन और समाजसेवी राम कुमार गर्ग।

करण औजला शो में चोरों ने 21 मोबाइल किए चोरी

करण औजला के कार्यक्रम में आए 21 लोगों ने पुलिस को मोबाइल चोरी की शिकायत दी थी। पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी। जिसके बाद डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और दलजीत दोसांझ के शौ में पुलिस फोर्स बढ़ाने के निर्देश दिए थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *