Chandigarh Deadly attack person Injured | चंडीगढ़ में व्यक्ति पर जानलेवा हमला: दोस्त बोले- सूप पीने गया था बाहर, 5-6 बदमाशों ने गंडासी-तलवारों से किए वार – Chandigarh News

अस्पताल में घायल के बयान दर्ज करने पहुंची पुलिस।

चंडीगढ़ के धनास में आधा दर्जन युवकों ने व्यक्ति पर तलवारों और गंडासी से हमला कर दिया। हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

.

घायल की पहचान धनास निवासी नेत्र के नाम से हुई है।नेत्र के दोस्तों ने बताया कि बुधवार रात करीब 9 बजे उसका दोस्त धनास की मिल्क कॉलोनी में सूप पीने के लिए गया था। इस दौरान हर्ष गिल समेत 5 से 6 युवक आए और उन्होंने नेत्र पर डंडे तलवार और गंडासी से हमला कर दिया।

अस्पताल में इलाज कराने घायल को लेकर पहुंचे परिजन।

अस्पताल में इलाज कराने घायल को लेकर पहुंचे परिजन।

इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद नेत्र को घायल अवस्था में सेक्टर-16 अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी है। उसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। नेत्र के पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं। दोस्त ने बताया की उन्हें लोगों ने बताया कि आरोपी पिछले दो दिन से नेत्र पीटने के लिए ढूंढ रहे थे।

एक शख्स को लिया हिरासत में

घटना के बाद सारंगपुर एसएचओ हरमिंदरजीत सिंह मौके पर पहुंचे। घायल अभी शराब के नशे में था। जिसके चलते पुलिस बयान दर्ज नहीं कर सकी। पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को हिरासत में ले लिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *