आग लगने के कारण आसपास उठे धुएं के गुब्बार
चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 राम दरबार में क्रॉकरी स्टोर में आग लग गई है। जिस क्रॉकरी स्टोर में आग लगी है उसका नाम भगवती क्रॉकरी स्टोर बताया जा रहा है।
.
यह इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 का प्लॉट नंबर 401 है। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंच गई हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक आग लगने से अंदर रखी काफी क्रॉकरी जल गई है।
भास्कर इस खबर को अपडेट कर रहा है…