Chandigarh Convent School entry class Admission process | चंडीगढ़ में एंट्री क्लास में दाखिला प्रक्रिया दिसंबर से: ईडब्ल्यूएस और डीजी कैटेगरी में ऑनलाइन आवेदन, सामान्य वर्ग के दाखिले स्कूल स्तर पर – Chandigarh News

चंडीगढ़ शहर के 83 निजी और कॉन्वेंट स्कूलों में एंट्री क्लास (नर्सरी/एलकेजी) में दाखिले की प्रक्रिया दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू होने जा रही है। चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला शिक्षा अधिकारी राजन जैन ने बताया कि दाखि

.

दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया

सामान्य वर्ग: दाखिले की प्रक्रिया स्कूल स्तर पर होगी।

ईडब्ल्यूएस और डीजी वर्ग: इन कैटेगरी के दाखिले ऑनलाइन होंगे। अभिभावक 100 रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस देकर फार्म ऑनलाइन भर सकते हैं या सरकारी स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं।

दूरी के आधार पर प्राथमिकता

ईडब्ल्यूएस और डीजी वर्ग में दाखिला घर और स्कूल की दूरी के आधार पर दिया जाएगा।

पहले 500 मीटर के दायरे में स्कूलों को प्राथमिकता दी जाएगी।

इसके बाद 1 किलोमीटर, फिर 2 किलोमीटर और अंत में 3 किलोमीटर के दायरे में स्कूलों में सीटें आवंटित होंगी।

शहर के 83 स्कूलों में मिलेगी 3000 से अधिक सीटें

दाखिले के इस सत्र में शहर के 83 निजी स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 3000 से अधिक सीटें उपलब्ध हैं। सभी स्कूलों को 3 साल के बच्चों का दाखिला सुनिश्चित करना होगा।

जिला शिक्षा अधिकारी राजन जैन ने कहा कि दाखिले की प्रक्रिया में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। ईडब्ल्यूएस और डीजी वर्ग का दाखिला विभाग अपने स्तर पर करेगा, जबकि सामान्य वर्ग के दाखिले स्कूल प्रबंधन के जिम्मे होंगे। हालांकि, शिक्षा विभाग इन पर नजर रखेगा।

जल्द जारी होगा शेड्यूल

एडमिशन के लिए तैयार किए गए शेड्यूल को प्रशासन के उच्च अधिकारियों की मंजूरी मिलते ही जारी कर दिया जाएगा। अभिभावकों को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या तय स्कूलों से आवेदन प्रक्रिया की जानकारी मिल सकेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *