Chandigarh Commissioner Community Centre 37 scams vigilance probe mark | चंडीगढ़ कम्युनिटी सेंटर घोटाले की विजिलेंस को सौंपी जांच: निगम ने बुकिंग स्टाफ किया ट्रांसफर, AAP ने लगाए करोड़ों के घोटाले के आरोप – Chandigarh News

निगम कमिशनर से आप पार्षदों ने कार्रवाई की मांग।

चंडीगढ़ के सेक्टर 37 के कम्युनिटी सेंटर में बुकिंग के नाम पर करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप AAP पार्षदों द्वारा लगाया गया है। जिसके चलते आज सभी पार्षद इकट्ठा होकर नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा।

.

उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ नगर निगम के संबंधित विभाग द्वारा करोड़ों का घोटाला बुकिंग के नाम पर किया गया। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिसके बाद कमिश्नर द्वारा मामले में कार्रवाई करते हुए इस मामले की विजिलेंस जांच मार्क कर दी गई और साथ ही बुकिंग स्टाफ की पूरी टीम को ट्रांसफर कर नई टीम रखी गई है।

वहीं निगम मेयर हरप्रीत कौर बबला ने कहा कि मामले की जांच के लिए विजिलेंस का मार्क कर दिया गया है और जांच के बाद सच सामने आएगा कि घोटाला अगर हुआ या नहीं। अगर हुआ है तो किसने और कितने का किया है, फिर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हरप्रीत कौर बबला, मेयर चंडीगढ़।

हरप्रीत कौर बबला, मेयर चंडीगढ़।

फ्री बुकिंग के लिए गए रुपए

आम आदमी पार्टी के पार्षद विजय पाल सिंह और योगेश ढींगरा ने चंडीगढ़ सेक्टर 37 के कम्युनिटी सेंटर में बुकिंग में घोटाले का आरोप लगाया है। पार्टी नेताओं ने कहा कि गरीब परिवारों की कन्याओं की शादी में फ्री बुकिंग दी जाने वाली सुविधाओं को 26 हजार से 55 हजार रुपए में बेचा जा रहा था।

वह फर्जी मुहर और जाली साइन करके दलालों द्वारा किया गया। आम आदमी पार्टी ने इस मामले की सीबीआई जांच और डिजिटल सुधारों की मांग की। यह जानकारी AAP नेताओं विजय पाल सिंह और योगेश ढींगरा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

चंडीगढ़ सेक्टर 37 कम्युनिटी सेंटर।

चंडीगढ़ सेक्टर 37 कम्युनिटी सेंटर।

सीबीआई जांच कराने की मांग

आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ इकाई अध्यक्ष विजय पाल सिंह, प्रवक्ता योगेश ढींगरा ने कहा कि यह घोटाला पार्किंग घोटाले से भी बड़ा है। इसमें सीधे तौर पर गरीबों के हक का नुकसान पहुंचा है। इस मामले की सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *