अवैध कब्जे हटाने के लिए सोमवार एंक्रोचमेंट ड्राइव चलाई गई,
चंडीगढ़ सेक्टर 26 सब्जी मंडी में इस्टेट ऑफिस की ओर से अवैध कब्जे हटाने के लिए सोमवार एंक्रोचमेंट ड्राइव चलाई गई, जिसके दौरान मंडी में बने अस्थाई शेड तोड़े गए। इन शेड्स को आढ़तियों ने धूप और बारिश से सब्जियों और फलों की सुरक्षा के लिए बनाया था।
.
शेड हटाने से आढ़तियों ने गहरी नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि मंडी में जगह की कमी होने से व्यापार में पहले ही मुश्किलें हैं, और अब शेड हटाए जाने से उनकी सब्जियों और फलों के खराब होने का खतरा बढ़ गया है।
कोई ठोस कदम नहीं उठाया
आढ़तियों ने आरोप लगाया कि वे चंडीगढ़ प्रशासन से लगातार मांग कर रहे हैं कि सेक्टर 39 में बने पक्के शेड्स पर सब्जी मंडी को शिफ्ट किया जाए, ताकि व्यापार सुचारु रूप से चल सके। लेकिन प्रशासन की ओर से इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे आढ़तियों को लंबे समय से इंतजार करना पड़ रहा है।
उन्होंने मांग की है कि प्रशासन उनकी समस्याओं पर जल्द ध्यान दे और मंडी को सेक्टर 39 में शिफ्ट करने की प्रक्रिया को तेज करे, ताकि व्यापारियों को राहत मिल सके।