Chandigarh CBI trap fire station SFO Officer & Leaden Fireman update | चंडीगढ़ फायर स्टेशन में सीबीआई का ट्रैप: रिश्वत लेते पकड़े गए SFO अफसर और लीडन फायरमैन, NOC जारी करने के लिए मांगी घूस – Chandigarh News


चंडीगढ़ के मनीमाजरा फायर स्टेशन में सीबीआई ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एनओसी (NOC) के नाम पर रिश्वत लेते हुए दो अधिकारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अधिकारियों में SFO अफसर दशैरु सिंह और लीडन फायरमैन कमलेश्वर शामिल हैं। आरोप है कि इन

.

सीबीआई ने रची रणनीति और किया ट्रैप सीबीआई को इस मामले में पहले से शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर एक विशेष ट्रैप तैयार किया गया। योजना के अनुसार, जैसे ही दोनों अधिकारी रिश्वत ले रहे थे, सीबीआई की टीम ने उन्हें मौके पर ही धर दबोचा। इस गिरफ्तारी के बाद मनीमाजरा फायर स्टेशन में हड़कंप मच गया है और फायर स्टेशन के अन्य कर्मचारियों में भी भय का माहौल है।

जांच में हो सकते हैं और भी खुलासे सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि मामले में अभी जांच जारी है। इस मामले में अन्य संभावित संलिप्त लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि यह गिरफ्तारी फायर स्टेशन में भ्रष्टाचार के बड़े जाल की ओर इशारा करती है। सीबीआई का मानना है कि इस मामले में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनसे पूछताछ की जा सकती है।

फायर विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल इस कार्रवाई से फायर विभाग में पारदर्शिता और कार्यप्रणाली पर सवाल उठ गए हैं। मनीमाजरा फायर स्टेशन के अधिकारियों की इस गिरफ्तारी के बाद से फायर विभाग में भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर जांच बढ़ सकती है। संबंधित अधिकारियों का कहना है कि रिश्वतखोरी के मामलों पर कठोर कदम उठाए जाएंगे और इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *