चंडीगढ़ में सीबीआई ने जूनियर इंजीनियर को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। मंगलवार को सीबीआई ने ट्रैप लगाया और मनीमाजरा मोटर मार्केट में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गि
.

मनीमाजरा बिजली विभाग में सीबीआई रेड।
सीबीआई ने लगाया ट्रैप, स्याही से पकड़ी रिश्वत सूत्रों के मुताबिक, जेई सुखविंदर सिंह आम जनता का काम करवाने के बदले 30 हजार रुपए की मांग कर रहा था। जैसे ही उसने पैसे लिए, पहले से वहां मौजूद सीबीआई की टीम ने उसे दबोच लिया। सीबीआई ने पहले ही रिश्वत के पैसों पर स्पेशल स्याही लगा रखी थी।
जब आरोपी को पकड़ने के बाद उसके हाथ धुलवाए गए, तो स्याही साफ हो गई, जिससे रिश्वत लेने की पुष्टि हो गई। इस दौरान सीबीआई के साथ दो स्वतंत्र गवाह (इंडिपेंडेंट विटनेस) भी मौजूद थे।
4 माह पहले भी हुई थी सीबीआई की रेड चंडीगढ़ के मनीमाजरा फायर स्टेशन में सीबीआई ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एनओसी (NOC) के नाम पर रिश्वत लेते हुए दो अधिकारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। पकड़े गए अधिकारियों में SFO अफसर दशैरु सिंह और लीडन फायरमैन कमलेश्वर शामिल थे। आरोप था कि इन अधिकारियों ने एनओसी जारी करने के बदले रिश्वत की मांग की थी।