चंडीगढ़ के धनास स्थित ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में मंगलवार को एक भाई ने अपनी बहन की हत्या कर दी, जब उसे बहन के अफेयर का पता चला। हत्या को आत्महत्या दिखाने के इरादे से आरोपी ने साजिश रची, जिससे शुरू में थाना सारंगपुर पुलिस ने इसे आत्महत्या मानकर कार्रवाई की।
.
जैसे ही डीसीसी के इंचार्ज इंस्पेक्टर जसमिदर सिंह को घटना की सूचना मिली, उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। वहां बिखरे हुए सामान और खून के निशान देखकर उन्हें शक हुआ कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला है। डीसीसी ने रात में ही कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जो मृतका 22 साल लक्ष्मी का ही भाई विशाल निकला।
डीसीसी की पूछताछ में विशाल ने अपना जुर्म स्वीकार किया, और उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया उस्तरा भी बरामद किया गया।
अफेयर के चलते हुई हत्या पुलिस पूछताछ में आरोपी विशाल ने खुलासा किया कि उसके पिता के भाई की बेटी, जिसकी शादी हरियाणा के रेवाड़ी में हुई है, के देवर के साथ लक्ष्मी का अफेयर चल रहा था। इस रिश्ते का खुलासा होने के बाद परिवार में विवाद हुआ, और घरवालों ने लक्ष्मी की शादी उसी युवक से कराने का निर्णय लिया। हालांकि, युवक शादी के लिए तैयार नहीं था।
मंगलवार को विशाल ने लक्ष्मी को उस युवक से शादी न करने के लिए समझाने का प्रयास किया, लेकिन लक्ष्मी के इनकार के बाद दोनों में बहस हुई। विशाल, जो पहले से ही उस्तरा लेकर आया था, ने लक्ष्मी का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और दरवाजे का लॉक लगाकर वहां से फरार हो गया।
हत्या की जानकारी दोस्त को दी आरोपी विशाल पेशे से कारपेंटर है और उसके साथ उसका दोस्त सुदर्शन भी काम करता है, जो धनास में ही रहता है। सुदर्शन के पिता निरंजन शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम 6 से 7 बजे के बीच विशाल ने सुदर्शन को फोन करके बताया कि उसने अपनी बहन की हत्या कर दी है और उसे मिलने के लिए बुलाया।
हालांकि, सुदर्शन ने वहां जाने वहां जाने से इनकार कर दिया, लेकिन पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया।