Chandigarh blast case Update; accused appear Hisar court today | चंडीगढ़ ब्लास्ट केस के आरोपियों की कोर्ट में पेशी: अजीत-विनय का लिया जाएगा रिमांड, अस्पताल से छुट्‌टी मिली, 26 नवंबर को किए थे धमाके – Hisar News

चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में 2 क्लब में हुए बम धमाकों के आरोपी विनय और अजित को आज हिसार सदर थाना पुलिस जिला कोर्ट में पेश करेगी। इस दौरान दोनों आरोपियों का ज्यादा से ज्यादा रिमांड मांगा जाएगा। वहीं इस पूरे मामले की जांच हिसार CIA वन को सौंप दी गई है।

.

CIA की टीम आज आरोपियों को मुठभेड़ वाली जगह पर निशानदेही करवाएगी। पुलिस आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार को लेकर भी जानकारी जुटाएगी। आरोपियों ने करनाल से देसी बम लिए थे। इसके अलावा आरोपियों के पास से ऑटोमैटिक पिस्टल और हिसार में उनके साथ कौन-कौन और लोग शामिल रहे जहां इन्होंने शरण ली और पूरी प्लानिंग तैयार की इसका पता CIA लगाएगी।

वहीं आरोपी विनय और अजीत से उनके परिजनों को मिलने नहीं दिया गया है। अजीत के मां और बहन उससे मिलना चाहते हैं। वहीं विनय के परिजन अपने बेटे की करतूत पर गुस्सा हैं और उन्होंने अभी तक विनय से मिलने और हाल जानने की कोशिश नहीं की है।

वारदात में कई लोग हो सकते हैं शामिल

चंडीगढ़ ब्लास्ट मामले में आरोपियों की लिस्ट लंबी हो सकती है। प्लानिंग से लेकर हथियार का अरेंजमेंट करना, बम बनाने से लेकर बम पकड़ाने और इस वारदात को अंजाम देने के पीछे कई लोगों की भूमिका सामने आ रही है।

पुलिस इस पूरे नेटवर्क को तोड़ने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा पुलिस की टीमें आरोपियों से मिले इनपुट के आधार पर कई एंगल पर जांच कर रही है। इसके अलावा अब मामले में आरोपियों से मोहाली पुलिस की टीम भी जल्द ही पूछताछ कर सकती है।

जींद के रणदीप मलिक ने कई युवाओं को जोड़ा

पुलिस की टीमें गैंग के सिंडिकेट को तोड़ने के लिए आरोपियों से जुड़े युवकों के बारे में जानकारी जुटा रही। सूत्रों की माने तो जींद के रहने वाले रणदीप मलिक ने भिवानी और हिसार समेत कई जिलों के युवाओं को अपने साथ जोड़ा हुआ है।

पुलिस की टीमें अब इन युवाओं की डिटेल जुटाने में लगी हुई है। ये गैंग युवाओं को किस तरीके से अपने चुंगल में फंसाकर क्राइम की दुनिया में उतार रहा है। इसको लेकर पुलिस की एक विशेष टीम काम कर रही है। पुलिस ने कई संदिग्ध युवकों को काबू किया है। जिनके पास से गैंग से संबंधित अन्य जानकारी मिलने की संभावना है।

रणदीप मलिक 2015 में USA चला गया था

रणदीप मालिक जींद के सफीदों के गांव एंचला कलां का रहने वाला है। उसके खिलाफ कुरूक्षेत्र में मारपीट और धमकी का केस दर्ज है। साल 2011 में कुरूक्षेत्र थाने में उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 325 और 506 के तहत केस दर्ज हुआ था। वह 2015 में USA चला गया था। पुलिस उसके और गोल्डी बराड के बीच कनेक्शन की जांच कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *