भारतीय खेल प्राधिकरण उत्तरी क्षेत्रीय केंद्र सोनीपत ने नेहरू युवा केंद्र और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के प्रतिनिधियों के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। जिसमें आगामी विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 पर प्रकाश डाला गया। य
.
यह कार्यक्रम 11 और 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय युवा महोत्सव के दौरान आयोजित किया जाएगा। दो दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी भारत मंडपम में 3000 युवा नेताओं से संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि देश में कम से कम 1 लाख युवा नेताओं का विकास हो।
सक्रिय योगदानकर्ता बनाने का एक आंदोलन : शिवम शर्मा
भारतीय खेल प्राधिकरण उत्तीय क्षेत्र सोनीपत के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. शिवम शर्मा ने कहा कि यह देश के विकास पथ पर युवाओं को सक्रिय योगदानकर्ता बनाने का एक आंदोलन है। यह मंच युवा प्रतिभाओं को अपने विचार प्रस्तुत करने, विचारशील नेताओं से जुड़ने और एक विकसित भारत की दिशा में सहयोग करने का अवसर प्रदान करेगा।
दो बार के ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता, भारतीय हॉकी टीम के सदस्य और इस कार्यक्रम के युवा आइकॉन सुमित ने युवाओं से इस ऐतिहासिक पहल में भाग लेने की जोरदार अपील की। उन्होंने भारत के विकास में युवाओं की भूमिका को रेखांकित किया।
नेहरू युवा केंद्र के प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार शर्मा ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कहा कि, यह कार्यक्रम युवा प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें देश के शीर्ष निर्णयकर्ताओं से जोड़ने का लक्ष्य है। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डा. सुभाष सिसोदिया ने महोत्सव की विशेषताओं और इसके जमीनी स्तर पर कार्यान्वयन के तरीकों को समझाया।
भारत मंडपम
संवाद के मुख्य आकर्षण
1. विकसित भारत चैलेंज: चार चरणों वाली प्रतियोगिता, जिसका समापन 11-12 जनवरी 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में होगा। भारतीय युवाओं को प्रधानमंत्री के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
2. विकसित भारत प्रदर्शनी: राज्य स्तरीय प्रदर्शनी: शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता पर केंद्रित युवा परियोजनाओं का प्रदर्शन।
मंत्रालय प्रदर्शनी: नेतृत्व, नवाचार, और सामाजिक प्रभाव को प्रोत्साहित करने वाले प्रमुख कार्यक्रमों का प्रदर्शन।
3. प्लेनरी सत्र: राष्ट्रीय और वैश्विक आइकॉन के साथ इंटरैक्टिव कार्यशालाएं और संवाद।
4. सांस्कृतिक कार्यक्रम: विकास भी-विरासत भी, थीम के तहत भारत की समृद्ध परंपराओं का उत्सव।
विकसित भारत चैलेंज: चार चरणों वाली प्रतियोगिता
पहला चरण: विकसित भारत क्विज़ 15-29 वर्ष के युवा 25 नवंबर 2024 से 5 दिसंबर 2024 तक मॉय भारत प्लेटफॉर्म पर डिजिटल क्विज में भाग ले सकते हैं।
दूसरा चरण: निबंध/ब्लॉग लेखन पहले चरण के विजेता राष्ट्रीय विकास पर आधारित 10 विषयों में से एक पर निबंध प्रस्तुत करेंगे।
तीसरा चरण: विकसित भारत विजन पिच डेक- राज्य स्तर पर प्रस्तुति, प्रतिभागी अपने विचारों को राज्य स्तर पर प्रस्तुत करेंगे।
चौथा चरण: राष्ट्रीय चैंपियनशिप- भारत मंडपम में फाइनल राज्य स्तर पर चुनी गई टीमें प्रधानमंत्री के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करेंगी।
माननीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने इस चैलेंज में देश भर से कम से कम 1 करोड़ युवाओं (15-29 वर्ष) के भाग लेने का लक्ष्य रखा है।
यह महोत्सव 3,000 युवाओं को विभिन्न चैनलों से जोड़कर आयोजित किया जाएगा। इसमें 1500 प्रतिभागी मॉय भारत प्लेटफॉर्म, 1000 युवा उत्सव से और 500 राज्य सरकारों द्वारा नामांकित युवाओं को शामिल किया जाएगा। युवा आइकॉन सुमित ने युवाओं से इस पहल में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की। युवा https://mybharat.gov.in/ पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।