चंडीगढ़ पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री। भजन गायक कन्हैया मित्तल से होगी मुलाकात।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज चंडीगढ़ पहुंचे हैं। यह उनकी निजी यात्रा है। वह चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित भजन गायक कन्हैया मित्तल के घर आए हैं। यह उनका निजी दौरा है। वह किसी प्रकार की कोई भजन या कथा का आयोजन नहीं करेंगे। चंडीगढ़ एयरपोर्ट से सीधे वह कन्हैय
.
अपने बयानों से रहते हैं चर्चा में
पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। उनकी तरफ से पाकिस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाने जैसे बयान दिए गए हैं। उनकी तरफ से कट्टर हिंदूवादी बयान दिए जाते हैं। वह भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करते हैं। पिछले दिनों उन्होंने गुजरात में कहा था कि अगर सभी हिंदू एकत्रित हो जाए तो भारत ही क्या पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र बना दिया जाएगा। वह कथा वाचन के साथ-साथ अपने इन बयानों के लिए ज्यादा मशहूर हैं।
पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
पंडित धीरेंद्र शास्त्री पहली बार चंडीगढ़ आए हैं। ऐसे में उनके समर्थक बड़ी संख्या में भजन गायक कन्हैया मित्तल के घर पर एकत्रित हो सकते हैं। इसको देखते हुए पुलिस ने कन्हैया मित्तल के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। यहां पर बैरिकेडिंग लगाकर लोगों को उनके घर से दूर रखा जा रहा है। कन्हैया मित्तल से मुलाकात के बाद वह वापस एयरपोर्ट के जरिए प्रस्थान करेंगे। लोकसभा चुनाव के बीच में उनका चंडीगढ़ आना चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।