Chandigarh AP Dhillon Live Show 21 December Administration Alert Sector 34 to Sector 25 | चंडीगढ़ में AP ढिल्लो के लाइव शो पर प्रशासन अलर्ट: लोगों की समस्या को देख सेक्टर 25 में हो सकता है प्रोग्राम – Chandigarh News


चंडीगढ़ में पंजाबी गायक करण औजला व दलजीत के शो के बाद अब ऐपी ढिल्लो के शो को लेकर तैयारी चल रही है। AP ढिल्लो का शो 21 दिसंबर को रखा गया है और प्रशासन का प्रयास है कि लाइव शो सेक्टर 25 में किया जाए। शहरवासियों को कोई परेशानी न हो, इसको लेकर प्रयास किए

.

बता दें कि सेक्टर 34 में करण औजला और दलजीत के कार्यक्रम से आसपास के क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मरीजों को भी काफी परेशानी हुई। अब AP ढिल्लो के प्रोग्राम में समस्या न हो, इस पर प्रशासन काम कर रहा है।

चंडीगढ के डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा वे आयोजकों से बात करेंगे। डीसी ने कहा करण औजला के शो से काफी हद तक दलजीत शो में सुधार था। लेकिन फिर भी कुछ लोगों को परेशानी हुई। उन्होंने कहा कोशिश करेंगे 21 दिसंबर का लाइव शो सेक्टर 25 में किया जाए।

इससे पहले सेक्टर 34 में रहने वाले और पढ़ने वाले छात्रों को काफी मुश्किलें आई। इसके अलावा से सेक्टर 34 में अस्पताल है, जहां मरीजों को अस्पताल में समय पर पहुंचने में परेशानी आई। हालांकि करण औजला शौ से दलजीत के कार्यक्रम में पुलिस की काफी हद तक बेहतर व्यवस्था थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *