डॉ. भीमराव अंबेडकर।
चंडीगढ़ प्रशासन ने 14 अप्रैल (सोमवार) को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर सार्वजनिक छुट्टी घोषित की है। यह छुट्टी चंडीगढ़ प्रशासन के सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों, संस्थानों और कारखानों और कंपनियों में लागू होगी।
.
इसके अलावा, प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि गुड फ्राइडे (18 अप्रैल) और बुद्ध पूर्णिमा (12 मई) को सार्वजनिक छुट्टी रहेगी । ये छुट्टी सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों, संस्थानों और कारखानों और कंपनियों में लागू होंगी।
बाबासाहेब का 14 अप्रैल 1891 को हुआ था जन्म
बाबासाहेब अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था, वह अपने माता-पिता की 14वीं संतान थे। इनके पिता सूबेदार रामजी मालोजी सकपाल थे, जोकि ब्रिटिश सेना में थे। बीआर अंबेडकर के पिता संत कबीर के अनुयायी थे। भीमराव रामजी अंबेडकर लगभग दो वर्ष के थे, तब उनके पिता रिटायर हो गये थे।