Chandigarh Airport Runway Maintenance Flights Schedule Update | चंडीगढ़ एयरपोर्ट नहीं होगा बंद: मीटिंग में फैसला, मेंटेनेंस के साथ फ्लाइट्स भी उड़ेंगी, शेड्यूल किया जारी – Chandigarh News

चंडीगढ़ एयरपोर्ट से उड़ती फ्लाइट।- फाइल

चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे की मेंटेनेंस का काम 26 अक्टूबर से लेकर 18 नवंबर तक चलेगा। लेकिन इस दौरान एयरपोर्ट पूरी तरह से बंद नहीं होगा। मेंटेनेंस के साथ ही फ्लाइट्स भी चलेंगी। एयरपोर्ट छह नवंबर तक रोजाना सात घंटे तक चलेगा। उस

.

इसके लिए शुक्रवार (24 अक्टूबर) को मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस और एयरपोर्ट अथॉरिटी के बीच मीटिंग हुई, जिसमें सारे विकल्पों पर विचार करने के बाद फैसला लिया गया है। पहले एयरपोर्ट को पूरी तरह से बंद रखने का फैसला लिया गया था।

अथॉरिटी ने शेड्यूल किया जारी…

इस तरह से उड़ेंगी फ्लाइट्स जानकारी के मुताबिक, मीटिंग में तय हुआ है कि 26 अक्टूबर से 6 नवंबर तक रोजाना सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक फ्लाइट्स चलेंगी, जबकि सात नवंबर से 18 नवंबर तक सुबह पांच बजे से रात 11 बजे तक फ्लाइट्स चलेंगी।

वहीं, अब कंपनियां उसे हिसाब से अपनी तैयारी करेंगी। इस फैसले से लोगों को राहत मिलेगी। एयरपोर्ट बंद होने से उन्हें अपनी फ्लाइटस लेने के लिए दिल्ली जाना पड़ना था।

चंडीगढ़ एयरपोर्ट से प्रमुख शहरों के लिए कनेक्टिविटी है।- फाइल

चंडीगढ़ एयरपोर्ट से प्रमुख शहरों के लिए कनेक्टिविटी है।- फाइल

रोजाना 10 हजार से ज्यादा यात्री करते हैं सफर वर्तमान में एयरपोर्ट से रोजाना 10,000 से ज्यादा यात्री यात्रा करते हैं। एयरपोर्ट से रोजाना 33 डिपार्चर और 34 अराइवल फ्लाइट्स ऑपरेट होती हैं। यह दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, पुणे, गोवा, लखनऊ, अहमदाबाद, हैदराबाद, इंदौर और चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों काे कनेक्ट करती हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *