चंडीगढ़ में कनाडा का परमिट दिलवाने के नाम पर 3.12 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। मदन कुमार की शिकायत पर पुलिस स्टेशन 34 में फ्लाईवे कंसल्टेंसी और इसके मालिक गुरविंदर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
.
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इस इमीग्रेशन कंपनी ने उनके बेटे और पत्नी को कनाडा का परमिट दिलवाने के नाम पर 3.12 लाख रुपए की ठगी की। मदन कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे और पत्नी को कनाडा भेजने के लिए फ्लाईवे कंसल्टेंसी से संपर्क किया था, जहां कर्मचारियों ने उन्हें वीजा दिलवाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद उन्होंने कुल 20 लाख रुपए की रकम मांगी और पहले 3.12 लाख रुपए जमा करने के लिए कहा।
मदन कुमार ने बताया कि पैसे जमा करने के बाद जब इमीग्रेशन कंपनी से उन्होंने वीजा प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली, तो कंपनी ने उन्हें बार-बार और पैसे जमा करने के लिए कहा। जब उन्होंने कनाडा परमिट की स्थिति का प्रमाण मांगा, तो कंपनी द्वारा कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी, तो कंपनी ने उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।