Chandigarh 24 Police Officers Transferred News Update | चंडीगढ़ में 24 पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर: SP ने जारी किए आदेश, नरेश शर्मा को साइबर क्राइम यूनिट भेजा – Chandigarh News

पुलिस अधीक्षक (SP) ऑफिस ने आदेश जारी किए।

चंडीगढ़ में 24 पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक (SP) ऑफिस ने आज ये आदेश जारी किए है। इसके तहत इनको विभिन्न थानों और विभागों से ट्रांसफर किया गया है।

.

ट्रांसफर आदेश के अनुसार, नरेश शर्मा को पुलिस स्टेशन 39 से साइबर क्राइम यूनिट में भेजा गया है। बसंत कुमार को एमटी सेक्शन से ट्रैफिक विभाग और अशोक कुमार को पुलिस स्टेशन सारंगपुर से पुलिस लाइन में ट्रांसफर किया गया है।

इसके साथ ही, दिनेश कुमार को पीसीआर से आरटीसी, कमलजीत सिंह को ट्रैफिक से आरटीसी, और दिलबाग सिंह को पीपी-पीजीआई से आरटीसी भेजा गया है। ट्रांसफर में रामधन को पीसीआर से आरटीसी और मुकेश कुमार को अपराध शाखा में ट्रांसफर किया गया है।

महिला पुलिसकर्मी सुषमा को पीपी-बीडीसी से आरटीसी और रणबीर को आरटीसी से पीसीआर ट्रांसफर किया गया है। दिलावर को आरटीसी से ट्रैफिक और सुरिंदर कुमार को आरटीसी से पीपी-पीजीआई भेजा गया है। युद्धवीर सिंह को आरटीसी से पीसीआर भेजा गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *