घायल अभिषेक अस्पातल में एडमिट।
चंडीगढ़ के सेक्टर-25 में मार्केट में सामान लेने गए 12वीं के छात्र को मोहल्ले के लड़कों ने डंडों और अन्य हथियारों से पीटा। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर 12वीं के छात्र अभिषेक को छुड़वाया, लेकिन उस दौरान मारपीट करने वाले हमलावर वहां से फरार हो गए। इसके
.

घायल अभिषेक।
सभी आरोपी फरार
पुलिस ने मामले में एफआईआर तो दर्ज कर ली, मगर अभी तक एक भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। मारपीट करने वाले सभी आरोपी सेक्टर-25 के ही रहने वाले हैं।
होली पर गई थी एक जान
अगर सेक्टर-25 की बात करें, तो यहां रोजाना मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पहले होली वाले दिन हुए झगड़े में अंकित नाम के युवक की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा युवक सौरव पीजीआई में भर्ती था। इस मामले में भी मृतक के भाई रवि का आरोप है कि पुलिस एक आरोपी निखिल को बचाने में लगी हुई है, जबकि उसका भाई मरने से पहले सभी के नाम लेकर गया था, जिन्होंने उसके साथ मारपीट की थी।