चंडीगढ़20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

चंडीगढ़| फर्स्ट हंसराज अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में सीएल चैम्प्स ने बड़ी जीत दर्ज की और आरजी एकेडमी को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम आरजी के 125/10 रन के जवाब में चैम्प्स ने 13.3 ओवर में बिना विकेट गंवाए जीत हासिल की। अखिलेश बिंदल जीत के स्टार रहे और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। आईवीसीए में खेले गए मैच में चैम्प्स ने टॉस जीतकर आरजी एकेडमी को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। उनका ये फैसला सही रहा और टीम आरजी रन नहीं बना सकी। कप्तान शुभम के 15 रन पर लौट जाने के बाद मिडल ऑर्डर में रोहित थापा ने अहम 34 रन बनाए और देवेश पांडे ने 21 रन का योगदान देकर स्कोर 100 के पार पहुंचाया। वे इसे बड़ा नहीं कर सके और टीम 25.2 ओवर में 125 रन जोड़कर सिमट गई।
सीएल चैम्प्स की ओर से अखिलेश बिंदल सबसे सफल गेंदबाज रहे।