Champions Trophy 2025 Update; ICC Captain Photoshoot | Opening Ceremony | चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी: कप्तानों का फोटोशूट भी नहीं होगा; 19 फरवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट

स्पोर्ट्स डेस्क30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान के तीन अलग-अलग शहरों में खेली जाएगी। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। - Dainik Bhaskar

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान के तीन अलग-अलग शहरों में खेली जाएगी। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कोई ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी। ऑफिशियल ICC कैप्टन फोटोशूट भी नहीं होगा। यह आयोजन ऐसे तो ICC टूर्नामेंट के मेजबान देश में होता है, लेकिन यह पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी का हिस्सा नहीं होगा, जो 1996 के बाद देश में पहला ICC टूर्नामेंट है।

क्रिकबज को एक सूत्र ने बताया, ‘ICC या PCB ने कभी भी ओपनिंग सेरेमनी की घोषणा नहीं की। कुछ टीमें देरी से पाकिस्तान पहुंच रही हैं, ऐसे में यह संभव नहीं है।’

इससे पहले, गुरुवार को PTI ने खबर दी थी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल मिलकर जल्द ही ओपनिंग सेरेमनी की घोषणा करेंगे। इसका आयोजन महाराजा रणजीत सिंह के बनवाए हजूरी बाग किले में होगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जाएगी।

हजूरी बाग में पिछले महीने पाकिस्तान सुपर लीग की भी ओपनिंग हुई थी।

हजूरी बाग में पिछले महीने पाकिस्तान सुपर लीग की भी ओपनिंग हुई थी।

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया की टीमें 18 या 19 फरवरी को लाहौर पहुंचेगीं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 18 या 19 फरवरी को लाहौर पहुंचेगी। इंग्लैंड की टीम फिलहाल भारत से टी-20 और वनडे सीरीज खेल रहा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका दौरे पर है। जहां उसे दो टेस्ट और दो वनडे मैच खेलने हैं। दौरे का आखिरी मुकाबला (दूसरा वनडे) 14 फरवरी को कोलंबो में खेला जाएगा। क्रिकबज के मुताबिक, आयोजकों ने बताया कि पाकिस्तान में टीमों के आने की अलग-अलग तारीखों के कारण ओपनिंग सेरेमनी या कप्तानों का का फोटोशूट संभव नहीं है।

सूत्र ने कहा, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने लाहौर पहुंचने के रास्ते में ब्रेक लिया है। चूंकि दोनों टीमें या तो एक दिन पहले या शुरुआती मैच (19 फरवरी) के दिन पहुंचेंगी, इसलिए सभी कप्तान टूर्नामेंट से पहले उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में ओपनिंग सेरेमनी, कप्तानों का कोई फोटोशूट या प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की जाएगी।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-बी में है। टूर्नामेंट में दोनों का पहला मुकाबला 22 फरवरी को लाहौर में खेला जाएगा।

PCB कुछ प्री-इवेंट सेरेमनी करेगा रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि PCB कुछ प्री-इवेंट सेरेमनी करेगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ 7 फरवरी को गद्दाफी स्टेडियम को दोबारा ओपन करेंगे। इधर, 11 फरवरी को राष्ट्रपति असिफ अली जरदारी PCB नेशनल स्टेडियम कराची को ओपन करेंगे। PCB 16 फरवरी को लाहौर के महाराजा रणजीत सिंह के बनवाए हजूरी बाग किले में ओपनिंग सेरेमनी आयोजित करेगा। PCB के शीर्ष अधिकारी वैसे भी वहां मौजूद रहेंगे। कुछ ICC अधिकारियों के भी मौजूद रहने की उम्मीद है।

गद्दाफी स्टेडियम में रिनोवेशन का काम चल रहा है।

गद्दाफी स्टेडियम में रिनोवेशन का काम चल रहा है।

दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेलेगा भारत भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगा। BCCI ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया था। ऐसे में इंडिया के सभी मुकाबले दुबई में कराने का फैसला लिया गया है।

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढे़ं…

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान,शमी की वापसी:बुमराह खेलेंगे

BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान किया। मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में सिलेक्टर अजित अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने 15 मेंबर्स वाले भारतीय दल के नाम बताए। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक साल बाद टीम में लौटे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह को भी टीम में शामिल किया गया है। शमी चोट की वजह से नवंबर, 2023 से टीम से बाहर थे। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *