- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Champions Trophy 2025 Indian Umpire Nitin Menon Refuses To Go To Pakistan, Srinath Will Also Not Referee In
दुबई14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत के पूर्व गेंदबाज और ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) रेफरी जवागल श्रीनाथ और अंपायर नितिन मेनन 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी (CT)के हिस्सा नहीं होंगे। टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान और दुबई में होनी है।
मेनन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया। इस बीच, श्रीनाथ ने एक अखबार से बातचीत में कहा है कि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ICC से छुट्टी मांगी थी क्योंकि वह पिछले चार महीनों से बाहर थे। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में खेली जा रही है। टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे। इसके अलावा सभी मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे।
नितिन मेनन नहीं जाएंगे पाकिस्तान पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, नितिन मेनन ने व्यक्तिगत कारणों से पाकिस्तान की यात्रा न करने का फैसला किया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र के मुताबिक मेनन ने पाकिस्तान की यात्रा न करने का फैसला किया है। उन्होंने निजी कारणों से अपना नाम वापस ले लिया।
मेनन ICC नियमों के कारण दुबई में अंपायरिंग नहीं कर सकते थे। नियमों के मुताबिक दो टीमों के बीच किसी भी मैच में अपने-अपने देश के अंपायर नहीं हो सकते। भारत सभी मैच दुबई में खेलेगा, ऐसे में वह इन मैचों में अंपायरिंग नहीं कर सकते थे।
रिपोर्ट के मुताबिक ICC मेनन को चैंपियंस ट्रॉफी रोस्टर में रखना चाहती थी, लेकिन उन्होंने निजी कारणों से पाकिस्तान की यात्रा न करने का फैसला किया।
नितिन मेनन का करियर नितिन मेनन ने अब तक 40 टेस्ट में अंपायरिंग की है। इनमें वह 30 बार मैदान और 10 बार टीवी अंपायर रहे। वनडे में मेनन 75 मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं। वहीं टी20 में भी उन्होंने 75 मैचों में अंपायरिंग की है। ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 12 अंपायरों और 3 मैच रेफरी की लिस्ट जारी की मेनन के इंकार करने के बाद ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंपायरों की लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में 12 अंपायर और 3 मैच रेफरी के नाम का ऐलान किया है। जिसमें कोई भी भारतीय शामिल नहीं है। हालांकि, ICC ने मेनन पर कोई टिप्पणी नहीं की। ICC ने अपने बयान में कहा,’12 अंपायरों का एक प्रतिष्ठित पैनल आठ टीम के इस टूर्नामेंट में अंपायरिंग करेगा जिसमें से छह अंपायर 2017 में शामिल थे। चैंपियंस ट्रॉफी में अंपायरिंग करने वाले अंपायर कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, माइकल गॉफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, अहसान रजा, पॉल रीफेल, शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, रॉडनी टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन मैच रेफरी डेविड बून, रंजन मदुगले, एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
इंग्लैंड से वनडे में खामोश रहता है विराट का बल्ला:36 मैच में महज 3 सेंचुरी, वर्ल्ड कप में जीरो पर आउट भी हो चुके
विराट कोहली वनडे में 14 हजार वनडे रन से महज 96 रन दूर हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 50 सेंचुरी लगाई हैं, लेकिन एक टीम जिसके खिलाफ उन्हें परेशानी होती है, वह टीम इंग्लैंड है। इसी टीम से आज नागपुर में टीम इंडिया पहला वनडे खेलेगी। विराट स्क्वॉड का हिस्सा हैं। पूरी खबर पढ़ें…