Champai Soren said- I was insulted in JMM | चंपाई के बीजेपी में शामिल होने पर सस्पेंस जारी: कहा- मेरे पास सारे विकल्प, मांझी बोले- NDA में स्वागत, हेमंत ने कहा- BJP पार्टी तोड़ती है – Jharkhand News

‘चंपाई दा आप टाइगर थे, टाइगर हैं और टाइगर ही रहेंगे…NDA परिवार में आपका स्वागत है…’

.

चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने उनका स्वागत तक कर दिया है। रविवार देर शाम X पर उन्होंने ये लिखा है।

झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने को लेकर सस्पेंस शनिवार से शुरू हुआ, जो अब तक जारी है। हालांकि, रविवार की शाम उन्होंने JMM छोड़ने के संकेत दिए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि ‘JMM में मेरा अपमान हुआ है। CM रहते मैं बेहतर काम कर रहा था। मुझे हटाया गया। मुख्यमंत्री रहने के बावजूद मुझे बीच कार्यक्रम से बुला लिया गया। विधायक दल की बैठक में मुझसे इस्तीफा मांग लिया गया।’

चंपाई ने अपने लेटर में यह भी लिखा ‘आज से मेरे जीवन का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। इसमें मेरे पास तीन विकल्प हैं। पहला, राजनीति से संन्यास लेना। दूसरा, अपना अलग संगठन खड़ा करना और तीसरा, इस राह में अगर कोई साथी मिले, तो उसके साथ आगे का सफर तय करना।’ हालांकि, उनका अगला कदम क्या होगा या किस पार्टी में शामिल होंगे। यह क्लियर नहीं किया है।

आगे बढ़ने से पहले पढ़िए चंपाई सोरेन ने अपने लेटर में क्या लिखा है…

रविवार को बायो से JMM लीडर और मंत्री हटा

इससे पहले शनिवार को चंपाई ने सरायकेला-खरसावां जिले के जिलिंगगोड़ा गांव स्थित घर से JMM का झंडा हटाया। फिर दोपहर तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के बायो से JMM लीडर और मंत्री हटा लिया।

दोपहर 1 बजे चंपाई सोरेन विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे। दिल्ली एयरपोर्ट पर बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘अभी मैं जहां पर हूं वहीं पर हूं। यहां मेरे बच्चे रहते हैं। मैं उनसे मिलने आता रहता हूं। मैं निजी काम से दिल्ली आया हूं।

JMM विधायक दशरथ गागराई ने किया खंडन

आधी रोटी खा लेंगे, मगर गुरु जी के साथ रहेंगे…

चंपाई सोरेन के साथ खरसावां से JMM विधायक दशरथ गागराई ने बीजेपी में शामिल होने की चर्चा है। लेकिन, दशरथ गागराई ने रविवार की दोपहर बीजेपी में शामिल होने की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने एक शपथ पत्र जारी किया, जिसमें लिखा ‘राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जी के साथ मेरे भाजपा में शामिल होने की खबर का खंडन करता हूं।

मेरे बारे में मीडिया में भ्रामक खबर चलाई जा रही है कि मैं पूर्व मुख्यमंत्री श्री चंपाई सोरेन जी के साथ दिल्ली जा रहा हूं। मैं इन खबरों का खंडन करता हूं। हम आधी रोटी खा लेंगे, मगर गुरु जी के मान सम्मान को नीचे नहीं होने देंगे। JMM इस राज्य की माटी की पार्टी है और मुझे गर्व है कि मैं इस पार्टी का सिपाही हूं।’

कोलकाता में हुई बीजेपी नेताओं से मुलाकात

सूत्रों के अनुसार चंपई सोरेन शनिवार की शाम रांची से कोलकाता पहुंचे। यहां उन्होंने एक होटल में ठहरे थे, जहां चंपाई की मुलाकात बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी से हुई। फिर रविवार को कोलकाता से ही दिल्ली के लिए रवाना हुए। उन्होंने अपने निजी स्टाफ के साथ फ्लाइट से उड़ान भरी. ऐसी अटकलें हैं कि दिल्ली दौरे के दौरान वह भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।

हम तो आपके सामने हैं…

शुक्रवार को चंपाई सोरेन से बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा था ‘आप लोग ऐसा सवाल कर रहे हैं, इस पर क्या बोलें, हम तो आपके सामने हैं।’

हेमंत बोले- बीजेपी वाले पार्टी तोड़ने का काम करते हैं

चंपाई सोरेन के JMM छोड़ने के अटकलों के बीच रविवार को CM हेमंत सोरेन गोड्डा के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने कहा कि ‘झाड़ू पोंछा मारकर इनको गुजरात भेज देना है। ये लोग गुजरात, असम और महाराष्ट्र से आकर आदिवासी पिछड़े दलितों के ऊपर जहर बोने का काम करते हैं।

एक दूसरे से लड़वाने का काम करते हैं। घर तोड़ने का काम करते हैं। पार्टी तोड़ने और विधायक खरीदते हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘चुनाव आयोग में बीजेपी के एजेंट बैठे हैं, संवैधानिक संस्था नहीं है।’

ये खबर भी पढ़िए…

चंपाई के आने से कोल्हान में मजबूत होगी BJP:CM पद से हटाए जाने से नाराज हैं, झारखंड में आदिवासियों का बड़ा चेहरा

झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की खबर है। वो दिल्ली पहुंच चुके हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि, आज ही कई विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। यदि चंपाई बीजेपी में शामिल होते हो जाते हैं, तो यह जेएमएम के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। चंपाई के अलावा लोबिन हेंब्रम और समीर मोहंती का नाम भी बीजेपी में शामिल होने वालों में चल रहा है, हालांकि मोहंती अभी रांची में ही हैं। ये खबर भी पढ़िए…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *