Chamba weather Snowfall update | चंबा में बर्फबारी का दौर शुरू: ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 2 से 6 इंच स्नोफॉल, लोगों को बारिश की उम्मीद – Bharmour News

सोमवार को दोपहर बाद चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बिन बारिश के ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। पारा माइनस में चले जाने के करण बिना बारिश के ही हल्की बर्फबारी शुरू हो गई। पिछले चार महीनों से चंबा जिले में बारिश न होने के कारण यहां पर सूखे की स्थिति

.

बर्फबारी की तस्वीर

बर्फबारी की तस्वीर

सोमवार दोपहर बाद चंबा जिले के कई जगहों पर सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर बाद चंबा के पर्यटन स्थल जोत, डेनकुंड, कालाटॉप, जनजातीय क्षेत्र होली, भरमौर व पांगी घाटी क्षेत्रों में बिन बारिश के ही हल्की हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है। जिसके चलते लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है।

वैसे मौसम विभाग की माने तो चंबा जिले में 27 दिसंबर के बाद समूचे चंबा जिले में बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना बताई जा रही है। उधर जानकारी के मुताबिक मनीमहेश डल झील, कुगति, कंवारसी शाहिद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 2 इंच से लेकर 6 इंच तक ताजा बर्फबारी हुई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *