चंबा में एक ट्रैक्टर बेकाबू होकर खाई में लुढ़क गया, जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
.
बीती शाम 40 वर्षीय तिलक राज पुत्र भुरा राम अपना काम काम खत्म करने के उपरांत अपने घर लौटा। चुवाड़ी क्षेत्र के सिहुंता से करीब ढाई किलोमीटर की दूरी पर भलेरबासा स्थान पर उसका घर है, जहां घर की दूसरी साइड में ट्रैक्टर को खड़ा करते हैं।
अचानक ट्रैक्टर में आई तकनीकी खराबी के कारण बेकाबू होकर गहरी खाई में जा लुढ़का जिससे ट्रैक्टर चालक तिलक की मौके पर ही मौत हो गई। इस बात की सूचना लोगों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोट पहुंचा।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।