Chamba Rock Falls Moving Bus Driver Save 30 Traveler Life News Update | चंबा में चलती बस पर गिरी चट्टान: छत टूटी, ड्राइवर ने बचाई 30 यात्रियों की जान; तेज बारिश के कारण हादसा – Bharmour News

 चांजू से देविकोठी जा रही बस में पहाड़ी से चट्टान गिरी।

चंबा में आज यानी मंगलवार दोपहर को एक चलती बस पर पहाड़ी से चट्टान गिर गई। बस में करीब 30 यात्री सवार थे। हादसा चुराह हुआ। हुसैन कोच प्राइवेट बस चांजू से देविकोठी जा रही थी। चट्टान बस की छत पर गिरने से छत क्षतिग्रस्त हो गई।

.

ड्राइवर ने तुरंत बस रोक दी। इससे बड़ी दुर्घटना टल गई। घटना के बाद यात्रियों में घबराहट फैल गई। हालांकि, सभी यात्री सुरक्षित हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस रास्ते पर बरसात के मौसम में पहाड़ से पत्थर गिरने की घटनाएं आम हैं। उन्होंने प्रशासन से इस रास्ते पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

ड्राइवर की बगल वाली 3 सीटों पर ज्यादातर मलबा गिरा।

ड्राइवर की बगल वाली 3 सीटों पर ज्यादातर मलबा गिरा।

आगे की 3 सीटों में ज्यादा मलबा गिरा बस हादसे से पहले सवारियों को भरकर 2-3 किलोमीटर ही चली थी। चांजू से देविकोठी रास्ते पर अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे कारण लैंडस्लाइड होने लगी और अचानक मलबा आ गया। आगे की 3 सीटों में ज्यादा मलबा गिरा।

हादसे के बाद सवारियां दूसरी गाड़ियों में गई। बस में ज्यादा लोग लोकल ही थे, जिससे ज्यादा परेशानियां नहीं हुई। इससे एक महीने पहले यानी जुलाई की शुरुआत में इसी रास्ते पर 3 बार बादल फटा था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *