पठानकोट-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग लैंडस्लाइड से बंद।
चंबा के परिहार के पास भारी लैंडस्लाइड के कारण पठानकोट-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग 154ए सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद हो गया है। सड़क बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। सोमवार सुबह हुई इस लैंडस्लाइड से मणिमहेश जाने वाले श्रद्धालुओं क
.
विभाग ने सड़क बहाली के लिए मशीनरी मौके पर भेज दी है। पिछले कई दिनों से लगातार बारिश के कारण चंबा को दूसरे जिलों से जोड़ने वाली कई सड़कें पहले से ही लैंडस्लाइड और धंसने के कारण बंद पड़ी हैं। चंबा को जोड़ने वाला यह राष्ट्रीय उच्च मार्ग ही एकमात्र सड़क बची थी जो अब बंद हो गई है।
भरमौर में धार्मिक मणिमहेश यात्रा
इन दिनों चंबा में अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला और भरमौर में धार्मिक मणिमहेश यात्रा चल रही है। देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु और पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। बारिश के कारण जगह-जगह हो रही लैंडस्लाइड से उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अधिशासी अभियंता एनएचएआई मीत शर्मा ने बताया कि सड़क बहाली के कार्य में तेजी लाई गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कुछ ही घंटों में यह सड़क यातायात के लिए बहाल हो जाएगी।