Chamba ITI trainee dead bike collided tipper accident | चंबा में टिपर से टकराया बाइक सवार ITI प्रशिक्षु: मौके पर हुई युवक की मौत, छुट्टी होने पर लौट रहा था घर – Chamba News

टिप्पर के नीचे आने से क्षतिग्रस्त हुई बाइक

चंबा में चंबा साहो मार्ग पर गुरुवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मोटरसाइकिल के टिपर से टकराने के कारण बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोनू पुत्र स्व. पुन्नू राम निवासी गांव झिकडू पोस्ट साहो के तौर पर की गई है, जोकि निजी आईटीआई का प्र

.

उल्टी दिशा से आ रहे ट्रक से टकराया

जानकारी के अनुसार झिकडू गांव का मोनू गुरुवार दोपहर बाद आईटीआई से छुट्टी होने के बाद मोटरसाइकिल से अपने घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान पावर हाउस के समीप विपरीत दिशा से आ रहे टिपर से जा टकराया। तेज रफ्तार होने और टिपर की चपेट में आने के चलते मोनू की मौके पर ही मौत हो गई। मोटरसाइकिल के टिपर से टकराने के बाद युवक की मौत के चलते मार्ग पर वाहनों का लंबा जाम लग गया।

हादसे के बाद सड़क किनारे पड़ा युवक का शव

हादसे के बाद सड़क किनारे पड़ा युवक का शव

मौके पर पहुंची पुलिस

इसी बीच घटना की सूचना पाते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस की ओर से सूचित किए जाने पर मृतक के पारिवारिक सदस्य भी घटनास्थल पर आ पहुुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद शव को वाहन में डालकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कालेज चंबा भेजवाया। जहां घटना से जुड़ी कागजी औपचारिकताएं पूरी करने के साथ ही शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। इस घटना को लेकर सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *