Chamba Illegal timber smuggling busted | चंबा में अवैध लकड़ी की तस्करी का भंडाफोड़: पिकअप में मिले देवदार के 31 स्लीपर, दस्तावेज नहीं दिखा पाए आरोपी, ढाई लाख कीमत – Bharmour News


चंबा के भरमौर में पकड़ी गई देवदार की लकड़ी।

हिमाचल के चंबा में वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। कल्हेल में डुलू मोड़ के पास एक पिकअप वाहन से देवदार लकड़ी के 31 अवैध स्लीपर बरामद किए गए हैं। बरामद लकड़ी की कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई गई है।

.

वन परिक्षेत्र अधिकारी मसरूंड हितेश्वर नरियाल के नेतृत्व में टीम ने एक सूचना के आधार पर डुलू मोड़ पर नाकाबंदी की थी। वहां से गुजर रहे पिकअप वाहन की जांच की गई। जांच में वाहन से देवदार लकड़ी के स्लीपर मिले। वाहन में सवार दो लोग लकड़ी का कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए।

वन विभाग ने वाहन में सवार दोनों लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी है। अवैध लकड़ी की खेप को जब्त कर लिया गया है। डीएफओ चंबा कृतज्ञ कुमार ने इस मामले की पुष्टि की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *