Chamba DC Expels Head Sanwal News Update | चंबा में DC ने सनवाल के प्रधान को निष्कासित किया: बगीचा बनाने में भ्रष्टाचार का आरोप, सवाल के जवाब नहीं दे पाया – Chamba News


चंबा के चुराह क्षेत्र की सनवाल पंचायत के प्रधान को मनरेगा की धनराशि का दुरुपयोग करने पर पद से निष्कासित कर दिया गया है। डीसी मुकेश रेपस्वाल ने पंचायती राज अधिनियम के तहत निष्कासन के आदेश जारी किए हैं।

.

2023 में सनवाल पंचायत के एक व्यक्ति की ओर से प्रधान द्वारा सेब बगीचा निर्माण कराने को लेकर धनराशि का दुरुपयोग करने की एसडीएम चुराह से शिकायत की गई थी। इस पर एसडीएम की ओर से उक्त मामले की जांच की गई थी। जांच में पाया गया था कि प्रधान की ओर से पंचायत के पदाधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर पंचायत में इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया।

इस मामले में उद्यान विभाग के साथ भी कोई बात नहीं की। वहीं सेब बगीचा का काम सनवाल, कुंडोलू, कुंडोलू-दो, मक्कन-एक, मक्कन-दो व गुवाड़ी के संबंध में जो नोटिस प्रकाशित किया गया, वह भी काफी भ्रामक था। इसके तहत जो लाभार्थी प्रस्ताव पारित कर सूचीबद्ध किए गए हैं, वे कार्यस्थल में नहीं पाए गए।

डीसी के सवाल के जवाब नहीं दे पाया सेब के पौधों के लिए गड्ढे भी नियमानुसार नहीं खोदे गए। उद्यान विभाग के निर्धारित मापदंडों के अनुसार पौधरोपण नहीं किया गया। इस संबंध में जब प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और उनसे जवाब मांगा गया, लेकिन वह संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं कर पाए।

इसके चलते प्रधान को 28 अगस्त को डीसी के समक्ष अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया। यहां प्रधान की ओर से कई दलीलें दी गई, जोकि संतोषजनक नहीं पाई गईं, ऐसे में प्रधान के दोषी पाए जाने पर उन्हें निष्कासित कर दिया है।

डीसी चम्बा मुकेश रेपस्वाल ने बताया कि मामले की जांच पूरी होने के बाद प्रधान को पद से निष्कासित कर दिया गया है, साथ ही उन्हें आदेश दिए गए हैं कि पंचायत की मोहर सहित जो भी दस्तावेज या सामग्री उनके पास है, उसे तुरंत पंचायत सचिव के पास जमा करवा दें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *