चंबा के चुराह विधानसभा में एलटी लाइन में कुंडी लगाकर बिजली की चोरी करने वाले 5 आरोपी पकड़े गए हैं। बिहाली पंचायत के सिरी और झझाकोठी में विद्युत बोर्ड प्रबंधन की टीम ने सहायक अभियंता की अगुआई में औचक निरीक्षण कर पकड़ा और आरोपियों के बिजली कनेक्शन काट
.
आरोपियों ने जीरो बिल के लिए बिजली चोरी की थी। बिजली बोर्ड को जानकारी मिली थी कि चुराह विधानसभा क्षेत्र के अधीन आने वाले दुर्गम क्षेत्रों में 125 यूनिट से ज्यादा बिजली खपत करने से बचने के लिए कुछ उपभोक्ता तारों पर कुंडी लगाकर बिजली चोरी कर रहे थे। इसके बाद विद्युत बोर्ड प्रबंधन की ओर से एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है।
टीम ने क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्रों में विद्युत उपभोक्ताओं के घरों और दुकानों में जाकर औचक निरीक्षण करना शुरू किया। औचक निरीक्षण के दौरान बोर्ड की टीम ने बिहाली पंचायत के सिरी और झझाकोठी में कार्रवाई को अंजाम दिया।
चुराह के बिहाली और झझाकोठी में कुंडी लगाकर 5 लोगों को मौके पर पकड़ा। बिजली कनेक्शन काटने के साथ उन पर 42,000 रुपए जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना भरने पर ही उनके बिजली कनेक्शन फिर सुचारू हो सकेंगे।