Center Agricultural Marketing Policy Draft Punjab Government Emergency Meeting Update | पंजाब ने केंद्र सरकार से मांगा तीन हफ्ते का समय: 19 तारीख को बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, कृषि विपणन नीति ड्राफ्ट पर बनेगी स्ट्रेटजी – Chandigarh News


कृषि मंत्री कृषि विपणन नीति के ड्राफ्ट पर रणनीति बनाते हुए।

एक तरफ जहां पंजाब में किसान फसलों की MSP की लीगल गारंटी की मांग को लेकर आंदोलन पर चल रहे हैं। वहीं, कृषि क्षेत्र के लिए केंद्र सरकार ने कृषि विपणन नीति का ड्राफ्ट जारी कर किसानों के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है। इसी मामले को लेकर अब पंजाब सरकार ने 19

.

जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं

पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह ने इस मामले को लेकर अधिकारियों और माहिरों से मीटिंग की है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में किसी तरह की जल्दबाजी के पक्ष में नहीं है। उन्होंने किसानों की मीटिंग बुलाई है। जिसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी। खुडि्डया ने कहा ड्राफ्ट में मंडियों में बिकने वाली वस्तुओं पर पूरे देश टैक्स लगाने का प्रावधान किया गया है। इससे पहले जीएसटी काउंसिल बनाई गई थी। लेकिन अनुभव हमारे सामने है।

उगराहां बोले- संघर्ष करने की तैयारी

दूसरी तरफ इस जारी किए गए ड्रॉफ्ट को लेकर किसान भी संघर्ष की राह पर आने की रणनीति बना रहे हैं। किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि मानों द्वारा रद्द किए गए तीन नए कानूनों को दोबारा लागू करने की कोशिश की जा रही है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संघर्ष किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *