Censor board’s scissors used on film Deva, shahid kapoor pooja hegde kissing scene will be trim | फिल्म देवा पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची: शाहिद कपूर-पूजा हेगड़े के किसिंग सीन पर ऐतराज, कई डायलॉग्स और सीन में भी होगा बदलाव

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म देवा 31 जनवरी को रिलीज होने वाली है। रिलीज से चंद दिनों पहले ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म के एक सीन पर आपत्ति जताई है। साथ ही सेंसर बोर्ड ने कई सीन में बदलाव की मांग की है।

ई-टाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म देवा के मेकर्स से फिल्म के उस सीन को हटाने को कहा है, जिसमें शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े का लंबा लिप लॉक है। बोर्ड ने इसे 6 सेकेंड में करने का सुझाव दिया है। इस सीन के अलावा मेकर्स से एक्टर्स द्वारा किए गए गलत और अश्लील इशारों को भी हटाने की मांग की है।

कुछ सीन में अपशब्दों का भी इस्तेमाल था, लेकिन बोर्ड ने इनमें बदलाव की मांग की है। सीन के अलावा मेकर्स को सबटाइटल्स में भी बदलाव करना होगा। मेकर्स को इस बात की आजादी है कि वो सीन में बदलाव करेंगे या इसे हटाएंगे।

सेंसर बोर्ड ने मेकर्स से मांगी सफाई

फिल्म के एक सीन में मुंबई फोर्ट एरिया को हुतात्मा चौक नाम दिया है। सेंसर बोर्ड ने इस बदलाव का कारण पूछा है। इन सभी सुझावों के बाद सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म को सर्टिफिकेट दे दिया है।

सीन में बदलाव और कुछ सीन हटाए जाने के बाद अब फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 36 मिनट और 59 सेकेंड हो गया है।

फिल्म देवा से पहले शाहिद कपूर की फिल्मों उड़ता पंजाब, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, कबीर सिंह, पद्मावत पर भी सेंसर बोर्ड की कैंची चली थी। जहां उड़ता पंजाब में 40 बदलाव किए गए थे, वहीं फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया से शाहिद कपूर और कृति सेनन का एक इंटिमेट होते हुए सीन हटाया गया था। शाहिद और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म कबीर सिंह को भी एडल्ट सर्टिफिकेट मिला था।

बताते चलें कि फिल्म देवा एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे रोशन एंड्रयू ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में पूजा हेगड़े, शाहिद कपूर, कुब्रा सेत, पवेल गुलाटी अहम किरदारों में हैं। फिल्म को पहले 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज किया जाना था, हालांकि बाद में इसे पोस्टपोन कर 14 फरवरी 2025 के लिए शेड्यूल किया गया था। अब इसे प्रीपोन कर 31 जनवरी को रिलीज किया जा रहा है। फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *