Celebration of Gopasthami in Datia | दतिया में गोपाष्टमी की धूम: गौ चरवाह के लिए निकले ठाकुर जी, हर साल भक्तों को मिलता है परिक्रमा का अवसर – datia News

दतिया में गोपाष्टमी के अवसर पर शनिवार को ठाकुर श्रीबिहारी जी अपनी ठकुराइन के साथ आकर्षक लकड़ी के रथ में गाजे-बाजे और जुलूस के साथ गौ चरावन को निकले। चल समारोह बिहारी जी मंदिर से शुरू होकर टाउनहॉल, गांधी रोड, टाउनहॉल, पटवा तिराहा, किला चौक ठंडी सड़क ह

.

इस दौरान बाजार में भक्तों की खासी भीड़ रही

इस दौरान बाजार में भक्तों की खासी भीड़ रही

अपने आराध्य के स्वागत के लिए लोगों ने पलक पांवड़े बिछा दिए। जिस भी रास्ते ठाकुर श्री बिहारी जी का काफिला निकला लोगों ने अपने आराध्य का स्वागत किया। इस दौरान दीपावली जैसा माहौल रहा। ठाकुर जी के घर के द्वार तक आने की खुशी में भक्तों ने बंदरवार सजाए और देहरी पर लिपाई पुताई की। आकर्षक सजावट के साथ दीप भी जलाए। श्रद्धालुओं ने भगवान बिहारी जी को माखन मिश्री का प्रसाद लगाया। साथ-ही मंदिर की परिक्रमा की।

गाजे-बाजे के साथ चल समारोह निकाला गया।

गाजे-बाजे के साथ चल समारोह निकाला गया।

कार्तिक शुक्ल अष्टमी को निकलती है चल समारोह

ठाकुर श्री बिहारी जी महाराज की परिक्रमा लगाने के अवसर की तिथि तय है। साल कार्तिक शुक्ल अष्टमी को ही भक्तों को भगवान की परिक्रमा का अवसर दिया जाता है। वह भी तब जब भगवान जंगल से गौ चरावन कर मंदिर लौट आते हैं। वापस आने पर मंदिर के पहले चौक में भगवान को प्रिया संग बीच में सिंहासन पर विराजमान कराया जाता है। इसके बाद भक्त उनकी परिक्रमा कर पाते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *