चैत्र नवरात्र की धूम, पाकुड़ में निकली कलश यात्रा
पाकुड़ जिले में चैत्र नवरात्रि का उत्साह चरम पर है। रविवार को जिले भर के दुर्गा मंदिरों में कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की पूजा का आगाज हुआ। पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां भगवती के प्रथम स्वरूप शैल पुत्री की पूजा-अर्चना की।
.
शहर के ठाकुरबाड़ी मंदिर सहित अन्य दुर्गा मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। हिंदू नव वर्ष के अवसर पर लोगों ने नए परिधान पहने और विक्रम संवत 2082 की एक-दूसरे को बधाई दी।

हिरणपुर में चल रही मेले की तैयारी
हिरणपुर प्रखंड के मवेशी हाट के पास रामनवमी मेले की तैयारियां चल रही हैं। यहां चेती दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। नवरात्रि के पहले दिन मेला स्थल से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
रवि शंकर आचार्य द्वारा सात दिवसीय राम कथा का आयोजन किया जाएगा। रामनवमी के दिन अखाड़े का आयोजन होगा। डीसी मनीष कुमार और एसपी प्रभात कुमार ने हिरणपुर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

पुलिस व्यवस्था रहेगी दुरुस्त
रामनवमी और ईद को देखते हुए सभी चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात किए गए हैं। जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। धारा 126 के तहत एसडीओ ने 192 लोगों को नोटिस जारी किया है।