Celebration in West Singhbhum on the release of Hemant Soren | हेमंत सोरेन की रिहाई पर पश्चिमी सिंहभूम में जश्न: झामुमो ने एक साथ मनाया होली दिवाली , निकाला विजय जुलूस – Chaibasa (West Singhbhum) News

हेमंत सोरेन की रिहाई पर पश्चिमी सिंहभूम में जश्न

पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक साथ होली व दिवाली जैसा माहौल देखने को मिला। गौरतलब है कि शुक्रवार को हाईकोर्ट से हेमंत सोरेन को पांच महीने के बाद रिहाई मिली है। जिसको लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ताओं में काफी जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। वही

.

इस दौरान आतिशबाजी कर व मिठाई खिलाकर एक दूसरों को बधाई दी।मौके पर सोनाराम देवगम, भुवनेश्वर महतो,पिरु हेंब्रम,सेलाय मुंडा, दया सागर केराई, काश्मीर कांडयाग, बिजय गागराई,पोडेराम सामड़,के अलावा काफी संख्या में इंडिया गठबंधन व झामुमो के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हेमंत सोरेन की रिहाई पर मना जश्न

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *