तालाब में डूबे व्यक्ति की तलाश करती गोताखोरों की टीम
सीसीएल क्षेत्र पिपरवार के बचरा बस्ती स्थित तालाब में गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे नहाने के लिए तालाब में उतरे सीसीएलकर्मी की डुबकर मौत हो गई। नौ घंटे तक तालाब में शव की खोजबीन के बाद शाम छह बजे गोताखोरों द्वारा शव को बाहर निकाला गया। सीसीएलकर्मी की पहच
.
कैसे घटी घटना
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कौलेश्वर महतो अक्सर उक्त तालाब में नहाने आया करता था। गुरुवार को भी वह सुबह करीब 9 बजे तालाब पर आकर अपने कपड़े उतार कर वहां मौजूद महिलाओं के पैर छुकर उन्हें प्रणाम करते हुए जय छठी मईया का नारा लगाकर तालाब में कूद गया।
कुछ देर बाद जब तालाब में उसे नहीं देखा गया तो वहां मौजूद महिलाओं को उसके डुबने का आभास हुआ। इसके बाद महिलाओं ने इस बात की जानकारी गांव वालों को दी गई। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। परिजन भी पहुंचे। जहां स्थानीय लोगों ने काफी खोजबीन की पर कोई पता नहीं चला।
तालाब के पास मौजूद ग्रामीण
हेंदेगीर और चौपारण से आई गोताखोरों की टीम दोपहर में हेन्देगिर से चार सदस्यों की गोताखोर टीम पहुंची। टीम तालाब में उतरकर शव की तलाश करती रही, लेकिन तालाब काफी गहरा होने के कारण शव को नहीं निकाला जा सका। बाद में चौपारण से आई पेशेवर गोताखोरों की टीम ने बांस के सहारे तालाब में डुबे शव को बाहर निकाला।
तीन शादियां कर चुका है कौलेश्वर सीसीएलकर्मी कौलेश्वर महतो चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी बताया जा रहा है। जिसकी ड्यूटी बचरा साइडिंग में थी। वहीं गांव वालों ने बताया कि कौलेश्वर महतो की तीन शादियां हो चुकी हैं। पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। दूसरी पत्नी भी उससे अलग रहती है। तीसरी पत्नी से उसे एक आठ साल का बेटा और एक बारह साल की बेटी है ।
सीसीएलकर्मी कौलेश्वर महतो ने तीन शादियां की हैं।
इधर सूचना पाकर टंडवा सीओ विजय कुमार दास, पिपरवार थाना के अवर निरीक्षक अभिमन्यु कुमार, अंजनी कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। शव निकलने के बाद पिपरवार पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु चतरा भेज दिया गया।