भास्कर न्यूज | चंडीगढ़ नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जामिनेशन (डीपीईई) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 13 सितंबर तक आवेदन कर सकते
.
एडमिट कार्ड, जो परीक्षा के दिन एंट्री के लिए आवश्यक है, 30 सितंबर को डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को 5900 रुपए की फीस अदा करनी होगी। विस्तृत जानकारी के लिए एनबीई की वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है।
1.सीबीएसई की नई पहल: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने छात्रों के लिए एक नई ई-लाइब्रेरी एप्लिकेशन लॉन्च की है।
2.मुफ्त में किताबें: इस एप पर उच्च गुणवत्ता वाली किताबें मुफ्त में उपलब्ध होंगी, जो विभिन्न भाषाओं, शैलियों और शैक्षणिक स्तरों के अनुसार वर्गीकृत हैं।
3.बोर्ड की प्रेरणा: बोर्ड ने सभी स्कूलों को नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया है।
4.कोई लॉगिन की आवश्यकता नहीं: छात्रों को एप का उपयोग करने के लिए अलग से लॉगिन की आवश्यकता नहीं होगी।
5.वर्गीकृत किताबें: किताबें 3-8 साल, 8-11 साल, 11-14 साल और 14-18 साल की आयु श्रेणियों में उपलब्ध होंगी।
6.विविध प्रकार की किताबें: छात्रों को कहानियां, जीवनियां, क्लासिक, साइंस फिक्शन और नॉवल आदि पढ़ने का अवसर मिलेगा।
7.डिजिटल रीडर क्लब: एप में डिजिटल रीडर क्लब,इंटरेक्टिव सेशन और और मॉनिटरिंग रीडर्स प्रोग्रेस के लिए जोड़ना शामिल हैं।
8.कम्युनिकेशन टीम: बोर्ड ने स्कूलों के लिए एक कम्युनिकेशन टीम बनाई है, जो ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित करेगी। 9.ट्रेनिंग सेशंस: ऑनलाइन और फिजिकल ट्रेनिंग सेशन आयोजित किए जाएंगे ताकि स्कूलों को एप के बारे में जानकारी मिल सके।
10.हेल्पलाइन नंबर: एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, और स्कूलों को एक नोडल अफसर नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
11.जागरूकता अभियान: स्टूडेंट्स और टीचर्स को इस ई-लाइब्रेरी के बारे में जागरूक करने के लिए जानकारी भेजने को कहा गया है।
12.नोडल अफसर की नियुक्ति: स्कूलों को नोडल अफसर की जानकारी बोर्ड को भेजनी होगी, जो ओरिएंटेशन और भविष्य के कार्यक्रमों का हिस्सा बनेगा।
1. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में भारतीय उद्यमियों ने इस साल कितने जॉब देने का फैसला किया है? 2. अमेरिका में 610 में से कितने यूनिकॉर्न स्टार्टअप भारतीयों के हैं? इसमें अमेरिका में रोड सेफ्टी की दिशा में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं?
3. कहां एशिया का सबसे लंबा ड्राइव-इन बीच कहां बना कर तैयार कर दिया गया है?
4. किस भारतवंशी ने 2 मीटर लंबा आईफोन बनाकर दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन प्रतिरूप का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया है?
5. जैवलिन थ्रो की एफ-41 श्रेणी में हरियाणा के पानीपत के किस खिलाड़ी ने देश को पहला गोल्ड दिलाया है?
6. भारत के पेरिस पैरालिंपिक में अब तक कितने मेडल हो गए हैं?
7. 1987 बैच के ओडिशा कैडर के किस आईएएस अधिकारी को केंद्रीय वित्त सचिव नियुक्त किया गया है?
8. केंद्र सरकार ने किस निलंबित ट्रेनी आईएएस अफसर को अब तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है?
9. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्कूल से लगी कितनी सड़कों को यातायात के लिए पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा? ताकि स्कूल के बच्चे सड़कों पर खेल सके?
10. पेरिस पैरालिंपिक में ब्रिटेन ने कितने मेडल का आंकड़ा पार कर लिया है? सुझाव या फीडबैक के लिए हमें ई-मेल करें editorharyana@dbcorp.in 1. लगभग 15 लाख 2. 156 3. केरल 4. अरुण मैनी 5. नवदीप मलिक 6. 29 7. तुहिन कांत पांडे 8. पूजा खेडकर 9. 71 10. 100 मेडल
भास्कर न्यूज | रोहतक सीबीएसई ने विद्यार्थियों में पढ़ाई की आदतों को विकसित करने के ई-लाइब्रेरी एप्लिकेशन लॉन्च किया है। इससे विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की किताबें मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएंगी । बोर्ड ने सभी स्कूलों को इस नेशनल डिजिटल राष्ट्रीय ई-लाइब्रेरी का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया है। छात्रों को उनकी आयु और रुचियों के अनुसार किताबें पढ़ने का अवसर मिलेगा और किसी लॉगिन की आवश्यकता नहीं होगी।
इसके साथ ही, स्कूलों को इस एप के बारे में जानकारी देने के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम और ट्रेनिंग सेशन आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा, हेल्पलाइन नंबर और नोडल अफसर भी नियुक्त किए जाएंगे, जो इस पहल को सफल बनाने में मदद करेंगे। जिला सीबीएसई कोऑर्डिनेटर डॉ. अरुणा तनेजा ने बताया कि बोर्ड को ई-लाइब्रेरी एप के लिए नोडल अधिकारी की जानकारी भी बोर्ड को भेजनी होगी। भिवानी | इंडियन नेवी ने सेलर्स के पदों के लिए एसएसआर मेडिकल असिस्टेंट भर्ती निकाली है। इसके ऑनलाइन फॉर्म 17 सितंबर तक भरे जाएंगे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.i n पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
उम्मीदवार की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री या बायोलॉजी से 12वीं पास होना आवश्यक है। आयु सीमा 17 से 21 साल और जनरल, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी आवेदकों के लिए फीस नि:शुल्क है। सिलेक्शन प्रोसेस में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट व डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा। ऐसे करें आवेदन : सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.i n पर जाएं। जरूरी डॉक्यूमेंट्स हस्ताक्षर, फोटो, आईडी प्रूफ अपलोड करें। एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें। फॉर्म सब्मिट करें और आगामी जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।