सीबीआई ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे पटना के 2 अधिकारी समेत ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया है। डिप्टी एफए और सीएओ (निर्माण) अनुराग गौरव, ECR के अधिकारी विकास कुमार और आनंद राज इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह और ठेकेदार के खिलाफ केस दर्
.
अनुराग गौरव रांची जिला (झारखंड) का रहने वाला है। विकास कुमार ECR के अधिकारी हैं और महेंद्रू घाट पटना में तैनात हैं। मेसर्स आनंद राज इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह कंकड़बाग का रहने वाला है। डीएसपी अमित कुमार को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
9 अक्टूबर को कंपनी के निदेशक से हुई थी मुलाकात
सीबीआई को जानकारी मिली थी की ईस्ट सेंट्रल रेलवे(ECR) हाजीपुर के 15 करोड़ के टेंडर को आनंद राज को देने के लिए अनुराग गौरव, विकास कुमार और अभिषेक कुमार सिंह के बीच सौदा तय हुआ है। कंपनी को एलओए भी जारी करने की बात हो गई थी।
अनुराग गौरव ने 9 अक्टूबर को अभिषेक सिंह को तय रिश्वत का पैसा लेकर मिलने को कहा था। सीबीआई के मुताबिक इसी दिन पटना स्थित कार्यालय में दोनों की मुलाकात हुई थी। इसके बाद ECR के अधिकारी विकास कुमार से टेंडर बोली की स्वीकृति और पार्टी के पक्ष में एलओए जारी करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा था।