Cattle died due to electric shock | करंट की चपेट में आने से गोवंश की मौत: बस्ती में खेत को बचाने के लिए लगा रखे थे बिजली के तार, मुकदमा दर्ज – Basti News


बस्ती के नगर थाना क्षेत्र के पिपरा खास पड़ाव गांव में एक किसान द्वारा फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए खेत में नंगा बिजली का तार दौड़ा दिया गया, जिसके चलते एक गोवंशीय पशु की मौत हो गई। मृतक पशु की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो

.

ग्रामीण बलवीर सिंह ने नगर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि किसान ईश्वर चंद्र और उनकी पत्नी बेबी ने अपनी फसल को बचाने के लिए खेत में बिजली का नंगा तार फैलाया था। इसके चलते एक गोवंशीय पशु की जान चली गई। जब हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें इस बारे में समझाने गए तो ईश्वर चंद्र और उनकी पत्नी ने हमसे झगड़ा कर लिया। बाद में हम लोगों ने मृत पशु को पास के खेत में दफना दिया।

बलवीर सिंह ने आरोप लगाया कि किसान ईश्वर चंद्र चोरी की बिजली लाइन भी चलाते हैं और उसी चोरी की लाइन से खेत में मोटर चला रहे थे। घटना के बाद उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

एसओ नगर ने की पुष्टि, कार्रवाई जारी

इस मामले पर एसओ नगर देवेंद्र सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *