Cash snatched from a youth at gunpoint in Singhwada | सिंहवाड़ा में हथियार के बल पर युवक से नगदी छीना: दुकान बंद कर घर लौटते समय हुई छीनैती की घटना, मामले की जांच जारी – Darbhanga News


दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात हथियार के बल पर लूटपाट की घटना सामने आई है। निस्ता पंचायत के भरवाड़ा से भजौरा जाने वाली सड़क पर ब्रहमस्थान के पास एक दुकान के स्टाफ सचिन कुमार से अपराधियों ने 3200 रुपए और एक मोबाइल फोन लूट लिया। यह घट

.

पीड़ित सचिन कुमार ने बताया कि वह भरवाड़ा निवासी मिट्ठू ठाकुर उर्फ बिपिन की दुकान में काम करता है। गुरुवार को दुकान बंद करने के बाद वह अपनी साइकिल से अपने घर कोरौनी जा रहा था। इसी दौरान हथियारबंद अपराधियों ने उसे घेर लिया और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया।

सचिन ने घटना की जानकारी तुरंत अपने मालिक बिपिन ठाकुर उर्फ मिट्ठू ठाकुर को दी। दुकानदार बिपिन ठाकुर ने बताया कि सचिन रोज की तरह रात 8 बजे दुकान बंद कर घर जा रहा था। सूचना मिलते ही वह कुछ लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन को सूचित किया।

घटना की जानकारी मिलते ही सिंहवाड़ा थाना प्रभारी बसंत कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *