पूर्व मंत्री आलमगीर आलम सहित 12 पर चलेगा मुकदमा
टेंडर कमीशन घोटाला मामले के आरोपी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, उनके पीएस संजीव लाल, निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम सहित 12 लोगों पर अब मुकदमा चलेगा। इन सभी पर PMLA की स्पेशल कोर्ट में आरोप गठित कर दिए गए हैं।
.
स्पेशल कोर्ट ने अब ईडी को गवाह पेश करने को कहा है। इससे पहले ईडी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम समेत 13 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। जिन लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई उसमें से एक आरोपी निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता गेंदा राम की मौत हो चुकी है।
टेंडर कमीशन में ईडी ने की है दो बड़ी कार्रवाई
टेंडर कमीशन को लेकर ईडी ने डेढ़ साल के भीतर दो बड़ी कार्रवाई की है। पहली कार्रवाई निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के आवास और ठिकानों पर की थी। ईडी ने उनके रांची, जमशेदपुर, पटना और दिल्ली आदि में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की थी। इस कार्रवाई के बाद न केवल निलंबित चीफ इंजीनियर बल्कि उनके परिवार के सदस्यों और सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया था।
इस कार्रवाई के बाद दूसरी कार्रवाई 6 और 7 मई 2024 को की थी। इस दिन ईडी ने कई इंजीनियर, ठेकेदार और पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उसे नौकर जहांगीर आलम के ठिकाने पर छापा मारा था। इस दौरान संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के यहां से 32.20 करोड़ कैश बरामद किया गया था।
कार्रवाई के दूसरे दिन 7 मई को ईडी ने संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया था। जब इस जांच की आंच पूर्व मंत्री आलमगीर आलम तक पहुंची तो ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया। दो दिनों की पूछताछ के बाद उन्हें 15 मई को गिरफ्तार कर लिया गया था।
———————————
इसे भी पढ़ें…
21 माह बाद जेल से रिहा हुए वीरेंद्र राम:फ्रांस का पीते थे पानी, बेटा पहनता था 35 हजार की शर्ट, टेंडर कमीशन घोटाले में अरेस्ट

टेंडर कमीशन घोटाले में अकूत कमाई, घर में लोग फ्रांस से 300 रुपए लीटर का पानी मंगा कर पीते थे, बेटा 35 हजार रुपए की शर्ट पहनता था, पत्नी नौकरों से कहती थी बाजार से सस्ती चीजें नहीं लाना। यह कहानी है ग्रामीण विकास विभाग के चर्चित पर निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम और उनके परिवार की।
टेंडर कमीशन घोटाले में गिरफ्तार वीरेंद्र राम 21 महीने जेल में रहने के बाद आज बाहर निकल रहे हैं। उन्हें सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अभय एस ओका की कोर्ट ने जमानत दी है। कोर्ट ने जमानत तो दी है पर उनका मामला और ईडी की जांच जारी रहेगी। पूरी खबर यहां पढ़ें…