Case of murderous attack and arson solved | जानलेवा हमले व आगजनी के मामले का खुलासा: माइनिंग एरिया में घुसे थे गांव के कुछ युवक , क्रॉनल मशीन को लगाई थी आग – Bhilwara News


मारपीट और हमले के आरोप में गिरफ्तार युवक

मांडल थाना पुलिस ने जिंदल माइंस के कर्मचारियों पर जानलेवा हमला व आगजनी के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । एसपी राजन दुष्यंत के निर्देशन में मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया । इस टीम ने आगजनी के आरोपियों

.

मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि 14 जून को आर एल आर के जनरल मैनेजर संजय चौधरी ने एक रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि दोपहर करीब 3 बजे के करीब महेंद्र माली सहित आठ दस व्यक्ति जिंदल माइनिंग लीज एरिया में अवैध रूप से घुस गए और उन्होंने स्टाफ के साथ गाली गलौज और मारपीट कर काम रुकवाने लगे ।

इसी दौरान बदमाशों ने एक क्रॉलर मशीन को आग लगा दी । इससे पहले भी महेंद्र माली आर्व इसके साथी काम बंद करवा कर रुपयों की मांग कर चुके हैं । जब इन्हें रुपए नहीं दिए गए तो इन्होंने मारपीट भी की । चौधरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने 143 , 447 , 504 , 324 , 384 और 435 की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।

इनको किया गिरफ्तार
महेंद्र पिता कन्हैया लाल माली (25 ) निवासी जालिया

नरेश पिता गोपाल माली ( 22 ) निवासी महुआ खुर्द

ललित मेवाड़ा पिता सुरेश मेवाड़ा ( 22 ) निवासी गुलाबपुरा

ये थे टीम में शामिल
एएसआई नंदराम गुर्जर , कांस्टेबल , कैलाश सूर्यकुमार , ओमपाल , जितेंद्र सिंह

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *