नागौर जिले के जायल थाना क्षेत्र में खिंयाला रोड पर फाॅर्च्युनर गाड़ी से पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हादसे में पुलिस के 1 हैड कांस्टेबल का निधन हो गया था और 2 पुलिस कांस्टेबल घायल हो गए थे। पुलिस
.
जायल थानाधिकारी मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि इस मामले में डेह निवासी गणेश जाट(25) और अठियासन निवासी(26) को गिरफ्तार किया गया है। घटना के अनुसार 7 मार्च को पुलिस की डायल 112 बोलेरो गाड़ी गश्त कर रही थी। तभी खिंयाला रोड पर जाट हाॅस्टल के सामने एक फाॅर्च्युनर गाड़ी पर गश्त कर रही टीम को शक हुआ तो फाॅर्च्युनर गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को ही टक्कर मार दी और फरार हो गए। हादसे में हैड कांस्टेबल प्रहलाद राम का निधन हो गया और कांस्टेबल महेश मीणा व रामगोपाल का निधन हो गया। दोनों घायल कांस्टेबल को जायल उपजिला अस्पताल ले जाया गया और उसके बाद नागौर रैफर कर दिया गया। बदमाशों ने इतनी जबर्दस्त टक्कर मारी कि हादसे पुलिस की गाड़ी में आग लग गई थी। पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों की निशानदेही पर अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।